Hindi Newsबिहार न्यूज़Road jam over anger in accident death of cousins in Nalanda Bihar

नालंदा में ममेरे फुफेरे भाइयों की मौत पर फूटा गुस्सा, सड़क जाम; कटिहार में एक मौत, चार घायल

नालंदा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। मरने वाले ममेरे और फुफेरे भाई थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नालंदा न्यूजTue, 4 Feb 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
नालंदा में ममेरे फुफेरे भाइयों की मौत पर फूटा गुस्सा, सड़क जाम; कटिहार में एक मौत, चार घायल

बिहार के नालंदा में दो भाइओं पर रफ्तार का कहर टूटा। परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के सोनचरी मोड़ के समीप सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई । मृतक आपस में ममेरा फुफेरा भाई थे । हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम करते हुए हंगामा किया। मृतक की पहचान चुन्नू पासवान और विक्रम कुमार के रूप में हुई है।

परिवार वालों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर से चौसंडा गांव जा रहे थे। इसी दौरान राहगीर को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल नियंत्रित हो गई और इमली के पेड़ से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष और स्थानीय मुखिया ने पहल करते हुए जाम को हटवाया । इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हल्की कहासुनी भी हुई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है। तत्काल आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया गया। दोनों के परिवारों में मातम छा गया है।

इधर कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के बीएनपी 7 के समीप कार असंतुलित होने से दीवाल से टकरा गई । इससे कार में सवार सभी पांच लोग जख्मी हो गए । जबकि एक जख्मी की मौत हो गई मृतक की पहचान मिर्चाईबारी निवासी प्रतीक साह के रुप में हुई है । बताया जाता है कि पांच दोस्त सरस्वती पूजा के दौरान 4 चक्का वाहन में सवार होकर घूमने निकले था। वाहन तेज रफ्तार होने के कारण बीएमपी सात की दीवार से जाकर जबरदस्त ढंग से टकरा गया। वाहन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। वहीं दो का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जबकि एक का इलाज पूर्णिया मैक्स में चल रहा है। सभी घायल मिरचाईबाड़ी के रहने वाले हैं, सभी का उम्र लगभग 18 वर्ष बताया जा रहा है ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें