Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD will go to court against the Wakf Bill called the bill unconstitutional cornered JDU

वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी आरजेडी; विधेयक को बताया असंवैधानिक, जेडीयू को घेरा

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ लालू यादव की आरजेडी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। आरोप लगाते हुए राजद नेताओं ने कहा बिहार सरकार का सेक्युलर चेहरा कभी रहा ही नहीं। सत्ता और स्वार्थ समझौता है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 4 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी आरजेडी; विधेयक को बताया असंवैधानिक, जेडीयू को घेरा

राजद वक्फ संशोधन विधेयक के विरुद्ध न्यायालय में भी जा सकता है। शुक्रवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं ने कहा कि इस विधेयक के विरुद्ध राजद न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकता है। प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस प्रकरण को राजद लीगल प्लेटफार्म पर ले जाएगा और किसी भी हालत में इस विधेयक को प्रभावी नहीं होने देंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है और एक वर्ग को निशाने पर रखने का उपक्रम है। राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार का सेक्युलर चेहरा कभी रहा ही नहीं। सत्ता और स्वार्थ समझौता है। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर भाजपा के साथ खड़ा होकर जदयू ने इसे स्पष्ट कर दिया है। हालांकि, इससे जदयू के अंदर बेचैनी और विद्रोह की स्थिति बन आई है।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के समर्थन से नुकसान नहीं! मुसलमाानों को नीतीश के काम पर भरोसा, बोली JDU
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार सेकुलर हैं लेकिन… JDU में इस्तीफे पर पप्पू यादव क्या-क्या बोले
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल से नीतीश को झटके पर झटके, JDU में इस्तीफों की लग गई झड़ी

यह नाराजगी एक बड़े विस्फोट के रूप में देखने को मिलेगी। इसी के साथ दोनों नेताओं ने तारिणी दास का हवाला देते हुए बिहार में भ्रष्टाचार के बढ़ने और सरकार के मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। मौके पर उपेंद्र चंद्रवंशी, गणेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें