Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Supremo Lalu yadav son Nitish ex minister Tej Pratap claims to contest assembly election from Mahua Vaishali

महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेगे लालू के बड़े लाल, तेजप्रताप ने हाजीपुर में किया ऐलान

तेज प्रताप रविवार को हाजीपुर में थे। वे एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए हाजीपुर के जोहरी बाजार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से उन्होंने बातचीत की। एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैं ही लडूंगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीSun, 8 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

अगले साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अभी देरी है। यूं कहें कि विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट भी अभी कहीं से नहीं दिख रही है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल(आरजडी) के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपनी सीट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने महुआ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है। तेज प्रताप पहले भी महुआ सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वे नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए थे।

राजद नेता तेज प्रताप रविवार को हाजीपुर में थे। वे एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए हाजीपुर के जोहरी बाजार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से उन्होंने बातचीत की। एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैं ही लडूंगा। चुनाव लड़ने का दावा ठोकते हुए उन्होंने कहा कि मैने महुआ में सड़क बनवाया है, अस्पताल बनवाया है, महुआ का विकास करवाया हैं। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।

ये भी पढ़ें:बड़े-बड़े अधिकारियों के घर छापा पड़े, तो शराब की बोतलें निकलेंगी: तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव वर्तमान में हसनपुर के विधायक हैं। साल 2015 में महुआ से ही उन्होंने अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत की थी। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की और नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए। साल 2020 के चुनाव में उन्होंने यह सीट मुकेश रोशन के लिए खाली कर दिया और खुद हसनपुर से चुनाव लड़े। नीतीश कुमार 2022 में जब दूसरी बार बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होकर मुख्यमंत्री बने तो तेज प्रताप को वन एवं पार्यावरण मंत्री बनाया गया। तेज प्रताप अपनी भक्तिपूर्ण स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं और अक्सर विशेष वेश भूषा में देखे जाते हैं।

ये भी पढ़ें:पटना के इस्कॉन मंदिर में बच्चों से होता है यौन शोषण, तेज प्रताप का गंभीर आरोप

तेज प्रताप यादव का जन्म 16 अप्रैल 1988 को हुआ था। चुनाव हलफनामे के मुताबिक उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है। उनकी शादी पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती और पूर्व विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण पति पत्नी साथ नहीं रहते हैं। तेज प्रताप अपने माता पिता से बहुत प्यार करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें