Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD MLA Ranvijay Sahu received death threat via phone call

'नहीं आओगे तो तुम्हारी जान भी जाएगी', आरजेडी विधायक रणविजय साहू को फोन पर मिली धमकी

आरजेडी विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। विधायक ने पटना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 07:30 AM
share Share

लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में गुरुवार को उन्होंने पटना के कोतवाली थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रणविजय साहू समस्तीपुर जिले के मोरवी से विधायक हैं। साथ ही वह आरजेडी के प्रदेश प्रधान महासचिव भी हैं। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने उन्हें किसी खास जगह बुलाया और कहा कि अगर नहीं आओगे तो तुम्हारी जान भी जाएगी।

पुलिस को लिखित में दिए आवेदन में आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि मंगलवार रात 9.39 बजे वह पटना के वीरचंद पटेल स्थित अपने आवास पर थे। उसी वक्त मोबाइल पर एक कॉल आया। दूसरी कॉल पर व्यस्त होने के कारण वह फोन नहीं उठा सके। उन्होंने तुरंत उस मोबाइल नंबर पर कॉल बैक किया तो उस व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने अगले व्यक्ति को अपना परिचय दिया तो वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और व्यक्ति विशेष का नाम लेकर एक जगह पर बुलाया।

ये भी पढ़ें:3 बार बच गया, अब नहीं बचेगा; पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

उसने कहा कि अगर नहीं आओगे तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना। तुम्हारी जान भी जाएगी। रणविजय साहू ने इसकी सूचना एसएसपी को दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस आज तक धमकी देने वाले की पहचान नहीं कर सकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में डीएसपी कोतवाली (विधि व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच कराई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें