Hindi Newsबिहार न्यूज़Escaped 3 times but not next time Pappu Yadav gets another death threat

3 बार बच गया, अब नहीं बचेगा; पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, सांसद बोले- 24 घंटे रेकी हो रही

पप्पू यादव ने अपने फोन में आए धमकी भरे मैसेज दिखाते हुए कहा कि उनकी 24 घंटे रेकी की जा रही है। धमकी देने वाले शख्स कह रहा है कि पप्पू यादव तीन बार बच गए, अब नहीं बचेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गाजीपुर (यूपी)Thu, 21 Nov 2024 07:34 PM
share Share

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने सांसद से मैसेज में कहा कि वह तीन बार बच गए हैं, अब नहीं बचेंगे। पप्पू यादव ने दावा किया उनकी 24 घंटे रेकी हो रही है। वह कहां जा रहे हैं, कौन-सी गाड़ी में बैठे हैं, धमकी देने वालों को यह सब पता रहता है। उन्हें पाकिस्तान और मलेशिया के नंबर से उर्दू में भी मैसेज आ रहे हैं।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर कोर्ट में एक मामले की पेशी पर पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने पर कहा कि उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। गाजीपुर आते समय आज भी फोन पर धमकी मिली है। उन्होंने मीडिया के सामने अपने फोन में धमकी से भरे मैसेज दिखाते हुए कहा कि उर्दू में संदेश भेजे जा रहे हैं। मुझे मैसेज भेजकर कहा जा रहा है कि माफी मांग लो, नहीं तो मरना तय है।

ये भी पढ़ें:अब तक 16 धमकियां मिलीं, इसके पीछे कोई सिस्टम काम कर रहा; बोले सांसद पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और सच बोलते रहेंगे। वह धर्म और जाति की राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने दावा किया कि झारखंड और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। झारखंड में हेमंत सोरेन दोबारा सत्ता में आ रहे हैं। सांसद ने कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन को मरवाने का प्रयास और राहुल गांधी को अपमानित करने का प्रयास किया गया। जनता सब जान गई है। उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी का दफ्तर करार दे दिया। साथ ही कहा कि जिस तरीके से यूपी में चुनाव के दौरान आईकार्ड देखा गया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें