Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd mla mukesh raushan reached with blindfold in Bihar Vidhansabha bjp reacts

मैं अंधा हो गया हूं.., आंख पर काली पट्टी बांध विधानसभा पहुंचे राजद विधायक, बीजेपी बोली- उनको विकास नहीं दिखता

Bihar Vidhansabha: इस तरह से विधानसभा पहुंचने वाले राजद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है। सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है। मै सुशासन हूँ, अंधा हो गया हूँ। मुझे कुछ नहीं दिख रहा है

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 27 Nov 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बुधवार को राजद विधायक मुकेश रौशन आँखों पर काली पट्टी लगाकर विधानसभा पहुंचे। जो तस्वीर सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि राजद विधायक की आंखों पर पट्टी बंधी है और उनके हाथ में एक तख्ती है। इसपर लिखा गया है, ‘ मैं सुशासन बाबू हूं। मैं अंधा हो गया हूं। मुझे कुछ नहीं दिखा रहा है।’

इस तरह से विधानसभा पहुंचने वाले राजद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है। सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है। मै सुशासन हूँ, अंधा हो गया हूँ। मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। अस्पताल का बुरा हाल है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है।

राजद विधायक मुकेश रौशन के आंख पर पट्टी बांध कर आने पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि उपचुनाव में चारों सीट हारने के बाद राजद को कुछ नहीं दिख रहा है। इसलिए वह आंख पर काला पट्टी लगाकर चल रहे हैं। उनको विकास नहीं दिख रहा है। जनता सब देख रही है। 15 साल तक आंख बंद कर मलाई खाये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें