मानसिक रूप से बीमार लोग चला रहे सरकार, गुंडागर्दी की सीमा पार; BPSC छात्रों पर बरसीं लाठियां तो बिफरे तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, ‘चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे। अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं।’
पटना में BPSC कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो पोस्ट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक तीन पोस्ट किए हैं। एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने कहा, 'गुंडों की सरकार ने छात्रा को भी नहीं बख्शा?' दूसरे पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा, 'मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है? बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है।'
एक अन्य पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, 'चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे। अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं। नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते हैं लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफ़रत है। समस्त स्वार्थी NDA नेताओं का यही हाल है।
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने एक्स पर लिखा, 'ये कौन सा निज़ाम बन रहा है...शांतिपूर्ण ढंग से अपनी जायज मांगों के लिए संघर्षरत छात्र-छात्राओं पर इस प्रकार की बर्बर कारवाई को हम क्या नाम दें? अभी भी वक़्त है..इन्हें सुना जाए और सकारात्मक पहल की जाए। अन्यथा...इतिहास की गवाही बहुत कुछ बता देगी। जय हिन्द..जय बिहार।'
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बुधवार को लोहियापथ चक्र के पास जमकर लाठी भांजी थी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से गर्दनीबाग में धरना पर बैठे सैकड़ों अभ्यर्थी छोटे-छोटे टुकड़ों में में लोहियापथ चक्र के पास पहुंचे और वहां से एक साथ बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ने लगे।
प्रतिबंधित इलाका होने के चलते पुलिस ने उन्हें पहले समझाने का प्रयास किया और लौटने को कहा। वह नहीं माने और आगे बढ़ने की जिद पर अड़े रहे। जैसे ही अभ्यर्थी ललित भवन के पास बने अंडर पास से आगे की ओर बढ़ने लगे पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से भगदड़ की स्थिति बन गई।