Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav asks why cm nitish not meet to pm modi on bihar flood

PM मोदी से मिल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा क्यों नहीं घोषित करवाते CM नीतीश, तेजस्वी ने पूछे सवाल

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि बिहार के लाखों लोग एवं आधा से अधिक जिले बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने में हिचकते क्यों है?

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 2 Oct 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि आज भाजपा के किसी भी केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री को बिहार नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने एवं सहायता राशि की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं मिलते?

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि बिहार के लाखों लोग एवं आधा से अधिक जिले बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने में हिचकते क्यों है? विदेश प्रवास पर चल रहे नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में वर्ष 2008 में आयी भीषण बाढ़ की याद दिलायी और तत्कालीन केंद्र की यूपीए-2 की सरकार तथा रेलमंत्री लालू प्रसाद के किए कार्यों की विस्तृत चर्चा भी की।

उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद ने उस दौरान बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराया और एक हजार करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता भी दिलायी। एक लाख टन अनाज की जगह एक लाख 25 हजार टन अनाज की आपूर्ति की गयी। सवाल किया कि बार-बार तटबंध और बांध क्यों टूटते हैं, इसका कारण भी सरकार को बताना होगा?

अगला लेखऐप पर पढ़ें