घर में घुसा पानी तो तेज प्रताप ने वीडियो बना दिखाया, बोले- विधायक के आवास का ये हाल....
इसी के साथ तेज प्रताप यादव ने अपने आवास के अंदर घुसे पानी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नजर आ रहा है कि उनके आवास में कई जगहों पर पानी लग गया है। तेज प्रताप यादव ने इसका एक वीडियो शेयर किया है।
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की रात हुई झमाझम बारिश से राजधानी के कई पॉश इलाके पानी से लबालब हो गए हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और मौजूदा विधायक तेज प्रताप यादव के आवास में भी बाढ़ का पानी समा गया है। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर खुद इस बात की जानकारी दी है। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, '26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए...कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे...आप खुद सोच सकते हैं....'
इसी के साथ तेज प्रताप यादव ने अपने आवास के अंदर घुसे पानी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नजर आ रहा है कि उनके आवास में कई जगहों पर पानी लग गया है। तेज प्रताप यादव ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। वो फिलहाल हसनपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भी हैं।
बता दें कि राजधानी पटना में शनिवार की रात हुई बारिश के बाद रविवार को कई इलाके में पानी में डूबे नजर आए। राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लोहानीपुर, कदमकुआं समेत पटना के लगभग सभी इलाकों में बाढ़ सा नजारा रहा। सड़कें जलमग्न हो गई थीं और लोग अपने रोजमर्रा के काम इन्हीं सड़कों पर घुटने भर पानी में चल-चल कर करते नजर आए। वाहन भी पानी के बीच ही चलते नजर आए। पटना में पानी निकासी के इंतजाम और ड्रेनेज सिस्टम दोनों ही पूरी तरह फेल नजर आया। लोगों के घरों के अलावा अस्पताल और कुछ अन्य सरकारी दफ्तरों में भी पानी समा गया था।