LFJ में लालू-तेजस्वी,तेजप्रताप की कोर्ट में पेशी, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती भी आरोपी
नौकरी के बदले जमीन मामले में पहली बार ईडी द्वारा दाखिल किए गए पूरक आरोप पत्र में तेजप्रताप यादव का नाम आया है और वे भी आरोपी बनाए गए हैं। पेशी को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्री डॉ. मीसा भारती के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो सह मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद समेत आठ आरोपियों की जमीन के बदले नौकरी मामले में सोमवार को नई दिल्ली स्थित राउंज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी। इनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की भी पेशी शामिल है। लालू यादव समेत सभी आरोपी दिल्ली पहुंच गये हैं। देश का यह काफी चर्चित मामला है जिसमें लालू परिवार के अधिकांश सदस्य आरोपी है। लालू यादव पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते उन्होंने कई लोगों से जमीन लेकर रेलवे में गलत तरीके से नौकरी दिलाई।
नौकरी के बदले जमीन मामले में पहली बार ईडी द्वारा दाखिल किए गए पूरक आरोप पत्र में तेजप्रताप यादव का नाम आया है और वे भी आरोपी बनाए गए हैं। पेशी को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार की शाम अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्री डॉ. मीसा भारती के साथ पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जबकि, तेजस्वी प्रसाद यादव के विदेश प्रवास से देर रात तक दिल्ली लौटने की संभावना है। वहीं, तेजप्रताप यादव फिलवक्त दिल्ली में ही है। नौकरी के बदले जमीन मामले में 6 अगस्त को ईडी ने 11 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें तीन आरोपी की मृत्यु हो चुकी है।
लालू यादव मनमोहन सिंह की यूपीए वन सरकार में रेल मंत्री थे। मामला 2004 से 2009 के बीच का है। लालू यादव पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले लाभुकों से जमीनें ली जिसे अपने परिवार के भिन्न भिन्न सदस्यों के नाम करवाया। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। इस केस को लेकर लालू यादव न सिर्फ बदनाम हुए बल्कि उनके परिवार के कई सदस्य भी परेशान हुए।