Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav attacks Narendra Modi government train fair increased privatisation

ट्रेन का भाड़ा बढ़ाया, स्टेशन बेचे; लालू यादव बोले- कहीं पटरियां न बेच दे मोदी सरकार

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में स्टेशन बेच दिए, किराया भाड़ा महंगा कर दिया। फिर सरकार रेलवे को घाटे में बता रही है। कहीं ये लोग रेल की पटरियां ही न बेच दें।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Oct 2024 11:27 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के बढ़ते घाटे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। लालू ने कहा कि बीते 10 साल के भीतर मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया, प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा कर दिया, स्टेशन तक बेचे। अब ये कहीं रेल की पटरियां न बेच दें।

यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे लालू यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने ट्रेनों से जनरल बोगियां घटा दी। साथ ही बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ भी खत्म कर दिया गया। ट्रेनों की सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने से रोज हादसे हो रहे हैं। फिर भी सरकार कह रही है कि रेलवे घाटे में है।

ये भी पढ़ें:लालू ने 1000 करोड़ दिलवाए थे, तेजस्वी ने नीतीश को याद दिलाई पुरानी बाढ़

बता दें कि लालू यादव साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में वे काफी चर्चित थे। लगातार घाटे में चल रहे भारतीय रेलवे को मुनाफे में लाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था। हालांकि बाद में उन पर रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन घोटाला के आरोप भी लगे। इस केस की जांच सीबीआई और ईडी कर रही हैं। इस मामले में लालू एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य जमानत पर हैं।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें