दिल्ली पहुंचते ही नीतीश पर बरसे लालू, बोले- उनका दिमाग ठीक नहीं, बिहार में महागठबंधन ही जीतेगा
आरजेडी चीफ लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है। 2015 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली पहुंच गए है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का मस्तिष्क (दिमाग) ठीक नहीं, इम्बैलेंस्ड है। उनकी बात और दावों में दम नहीं है। 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
रविवार देर शाम को दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव नीतीश कुमार पर बरस पडे़, उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है। जिस तरह हरियाणा, जम्मू कश्मीर में इंडिया अलायंस जीत रही है। झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीतेगी, उसी तरह बिहार में भी इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
आपको बता दें 7 अक्टूबर को जमीन के बदले नौकरी केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव और उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप की पेशी है। इसी सिलसिले मे लालू दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं तेज प्रताप पहले से ही दिल्ली पहुंच गए हैं।तेजस्वी यादव आज देर रात दुबई से दिल्ली पहुंचेंगे। कोर्ट ने ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के आधार पर 8 लोगों को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है।
लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली पहुंच गए है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का मस्तिष्क (दिमाग) ठीक नहीं, इम्बैलेंस्ड है। उनकी बात और दावों में दम नहीं है। 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
रविवार देर शाम को दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव नीतीश कुमार पर बरस पडे़, उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है। जिस तरह हरियाणा, जम्मू कश्मीर में इंडिया अलायंस जीत रही है। झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीतेगी, उसी तरह बिहार में भी इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
आपको बता दें 7 अक्टूबर को जमीन के बदले नौकरी केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव और उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप की पेशी है। इसी सिलसिले मे लालू दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं तेज प्रताप पहले से ही दिल्ली पहुंच गए हैं।तेजस्वी यादव आज देर रात दुबई से दिल्ली पहुंचेंगे। कोर्ट ने ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के आधार पर 8 लोगों को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है।
|#+|
मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल में रेलवे ग्रुप डी के पदों पर नियमों की अनदेखी करते हुए कुछ लोगों को नौकरी दी गई थी। इसके बदले में लालू परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों के नाम पर जमीनें लिखवाई गई थीं। सीबीआई जहां इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है, तो वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच में जुटी है। दोनों ही जांच एजेंसियों ने लालू परिवार के सदस्यों को शिकंजे में कसा हुआ है।