Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu lashed out at Nitish as soon as he reached Delhi said his mind is not right only Grand Alliance will win in Bihar

दिल्ली पहुंचते ही नीतीश पर बरसे लालू, बोले- उनका दिमाग ठीक नहीं, बिहार में महागठबंधन ही जीतेगा

आरजेडी चीफ लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है। 2015 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Oct 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली पहुंच गए है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का मस्तिष्क (दिमाग) ठीक नहीं, इम्बैलेंस्ड है। उनकी बात और दावों में दम नहीं है। 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

रविवार देर शाम को दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव नीतीश कुमार पर बरस पडे़, उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है। जिस तरह हरियाणा, जम्मू कश्मीर में इंडिया अलायंस जीत रही है। झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीतेगी, उसी तरह बिहार में भी इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

आपको बता दें 7 अक्टूबर को जमीन के बदले नौकरी केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव और उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप की पेशी है। इसी सिलसिले मे लालू दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं तेज प्रताप पहले से ही दिल्ली पहुंच गए हैं।तेजस्वी यादव आज देर रात दुबई से दिल्ली पहुंचेंगे। कोर्ट ने ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के आधार पर 8 लोगों को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है।

ये भी पढ़ें:ट्रेन का भाड़ा बढ़ाया, स्टेशन बेचे; लालू बोले- कहीं पटरियां न बेच दे मोदी सरकार

लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली पहुंच गए है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का मस्तिष्क (दिमाग) ठीक नहीं, इम्बैलेंस्ड है। उनकी बात और दावों में दम नहीं है। 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

रविवार देर शाम को दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव नीतीश कुमार पर बरस पडे़, उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है। जिस तरह हरियाणा, जम्मू कश्मीर में इंडिया अलायंस जीत रही है। झारखंड और महाराष्ट्र में भी जीतेगी, उसी तरह बिहार में भी इंडिया गठबंधन की जीत होगी। 

आपको बता दें 7 अक्टूबर को जमीन के बदले नौकरी केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव और उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप की पेशी है। इसी सिलसिले मे लालू दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं तेज प्रताप पहले से ही दिल्ली पहुंच गए हैं।तेजस्वी यादव आज देर रात दुबई से दिल्ली पहुंचेंगे। कोर्ट ने ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट के आधार पर 8 लोगों को कोर्ट में पेश होने का समन भेजा है। 

|#+|

मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल में रेलवे ग्रुप डी के पदों पर नियमों की अनदेखी करते हुए कुछ लोगों को नौकरी दी गई थी। इसके बदले में लालू परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों के नाम पर जमीनें लिखवाई गई थीं। सीबीआई जहां इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है, तो वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच में जुटी है। दोनों ही जांच एजेंसियों ने लालू परिवार के सदस्यों को शिकंजे में कसा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें