Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Chief Lalu Yadav pleads for Ballot paper in election after congress Rahul Gandhi bihar assembly

बैलेट से हो चुनाव, कांग्रेस के बाद लालू प्रसाद ने EVM पर उठाया सवाल; 2025 में जीत का ठोका दावा

लालू यादव ने कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी और उनका गठबंधन जीतकर बहुमत हासिल करेगा। उन्होंने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की वकालत की।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 29 Nov 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्रा विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम पर फिर से सवाल उठाया है। बिहार के पू्र्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस की मांग की समर्थन किया है। इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने कहा कि बैलेट पेपर से ही चुनाव होना चाहिए। लालू ने नीतीश कुमार पर बयान दिया और कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उनकी पार्टी और इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

शुक्रवार को लालू यादव रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए पटना से दिल्ली पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया कर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। लेकिन दिल्ली पहुंचते ही मीडिया से मुखातिब हुए। प्रेस से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी और उनका गठबंधन जीतकर बहुमत हासिल करेगा। एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने कई बार देख लिया है। अब उन्हें आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी के जीतने की बारी है।

ये भी पढ़ें:आरजेडी चीफ लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली रवाना, 2 दिसंबर को पटना वापसी

लालू यादव ने ईवीएम से चुनाव कराने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। राजद प्रमुख ने कांग्रेस पार्टी खासकर राहुल गांधी कि इस पुरानी मांग का समर्थन किया। साल 2018 में जब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे उस दौरान पास हुए प्रस्तावों में एक प्रस्ताव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर भी था। महाराष्ट्रा में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की यह मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम के खिलाफ बैलेट पेपर के समर्थन में आन्दोलन की चेतावनी दी है। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में हस्ताक्षर अभियान से होगी। बैलेट पेपर से मतदान की पक्ष में जमा हस्ताक्षरों को सीधे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। लेकिन झारखंड में चुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी जीत के बाद ईवीएम को लेकर कहीं से कोई आवाज नहीं उठाई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें