Hindi Newsबिहार न्यूज़Rifle, pistol, katta cache of weapons seized in Begusarai Bihar three smugglers arrested

राइफल, पिस्टल, कट्टा... बिहार के बेगूसराय में हथियारों का जखीरा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

  • एसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अंतरजिला तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान ये हथियार बरामद किए गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बेगूसराय, निज प्रतिनिधिMon, 24 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
राइफल, पिस्टल, कट्टा... बिहार के बेगूसराय में हथियारों का जखीरा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय के लिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में छापेमारी व लखमिनिया स्टेशन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक देसी राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। साथ ही, तलाशी के दौरान घर व बदमाशों के पास से एक देसी राइफल एक, एक नाली देसी बंदूक, एक देसी मास्केट, चार देसी कट्टे, दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, एक तलवार व दो बाइक व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं। यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में दी। पीएम मोदी सोमवार को भागलपुर में सभा होने वाली है। इसे देखते हुए पुलिस की गतिविधि तेज है।

एसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अंतरजिला तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस हत्थे चढ़े तस्करों में खगड़िया जिले के पसराहा थाना के तेयाय गांव निवासी सुबोध यादव का 19 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना के टीकारामपुर गांव निवासी भूमि प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार व बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना के रामदीरी गांव निवासी सुधांशु शेखर सिंह का 39 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड से निपटने का बना प्लान, माई भारत पोर्टल से जुड़ेंगे 40 साइबर थाने

एसपी ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी नंदलाल पासवान के घर पर पुलिस छापेमारी में राइफल, बंदूक, मास्केट समेत अन्य हथियार बरामद हुआ है। रविवार को कार्यालय में एसपी मनीष कुमार प्रेसवार्ता कर पुलिस सफलता की जानकारी दी।

ये हथियार बरामद

पुलिस की छापेमारी में एक देसी राइफल, देसी बंदूक, देसी मास्केट, चार देसी कट्टे, दो देसी पिसटल, चार मैगजीन, एक तलवार, दो बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें:2 महीने से लापता बच्चे को ढूंढ रही थे SP और 7 थानों की टीम, घर के पीछे मिली लाश

खगड़िया से हथियार की खेप लेकर जा रहा था रामदीरी

एसपी ने बताया कि लखमिनिया स्टेशन चौक के समीप रविवार की सुबह विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति अचानक पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस संदिग्ध पाकर खदेड़कर पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम सत्यम कुमार व दूसरा ने अपना नाम मिथुन कुमार बताया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टे, चार मैगजीन, दो मोबाइल बरामद बरामद किया गया। साथ ही बाइक को जप्त किया गया। पकड़ाये दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि खगड़िया से हथियार लेकर रामदीरी निवासी कन्हैया कुमार को देने जा रहे थे। दोनों की निशानदेही पर ही कन्हैया कुमार सिंह को भी दबोचा गया।

ये भी पढ़ें:बंगाल से प्रयागराज जा रहे लोगों के बोलेरो की पिकअप वैन से टक्कर, दो की मौत

बदमाशों की पहचान कर ली गयी है

एसपी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह एक गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़पुर गांव में नंदलाल पासवान के पुत्रों के द्वारा अपने घर पर अवैध हथियार रखे हुए हैं। जो बराबर गांव के लोगों को धमकी देते रहते हैं। गुप्त सूचना पर बलिया थानाध्यक्ष-सह- परिक्ष्यमान डीएसपी साक्षी कुमारी, दारोगा गौतम कुमार दास, दारोगा गणेश ईश्वर, दारोगा संजीव कुमार, जमादार मनोज कुमार व सशस्त्रत्त् पुलिस बल के साथ पहाड़पुर गांव में नंदलाल पासवान के घर पर पहुंचकर घेराबंदी की। उसके बाद छापेमारी में उसके घर के अंदर से हथियार बरामद किये गये। नंदलाल राय के पुत्र फरार हो गये। एसपी ने बताया कि इसमें शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें