Hindi Newsबिहार न्यूज़Dead body of five year missing old child found near his house police investigating

2 महीने से लापता बच्चे को ढूंढ रही थे SP और 7 थानों की टीम, घर के पीछे मिली लाश

  • लापता उमरा को तलाशने के लिए गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। उमरा की सकुशल बरामदगी को लेकर एक माह से विभिन्न संगठन आंदोलन भी कर रहे थे। लेकिन अब उसका शव मिलने से सभी हैरत में हैं। फिलहाल वहां एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामMon, 24 Feb 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
2 महीने से लापता बच्चे को ढूंढ रही थे SP और 7 थानों की टीम, घर के पीछे मिली लाश

बिहार के सासाराम जिले में दो महीने से लापता 5 साल के एक बच्चे की डेड बॉडी मिली है। बड़ी हैरानी की बात है कि 5 वर्षीय उमरा का शव उसके घर के पीछे तालाबनुमा गड्ढा में मिला है। दो महीने से गायब बच्चे की डेड बॉडी उसी के घर के पास मिलने से सनसनी फैल गई है। सवाल उठ रहे हैं कि बच्चे का शव उसके घर के पीछे कैसे पहुंचा? इस लापता बच्चे को ढूंढने के लिए एएसपी के नेतृत्व में सात थाने की पुलिस काम कर रही थी। लेकिन अब इस बच्चे की लाश उसी के घर के पास मिली है।

लापता उमरा को तलाशने के लिए गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। उमरा की सकुशल बरामदगी को लेकर एक माह से विभिन्न संगठन आंदोलन भी कर रहे थे। लेकिन अब उसका शव मिलने से सभी हैरत में हैं। फिलहाल वहां एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। पुलिस इस मामले में अब गहनता से पड़ताल में जुट गई है। बच्चे की तालाबनुमा गड्ढे में डूब कर मौत हुई है? या फिर उसकी हत्या की गई है? या फिर दूसरी जगह हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है? कई तरह के सवालों के जवाब अब पुलिस तलाश रही है।

ये भी पढ़ें:किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी के तीखे सवाल
ये भी पढ़ें:चाय पिलाने से इनकार करने पर युवक का गला रेता, बिहार में चौंकाने वाला कांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें