गया एयरपोर्ट से रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा कब से? थाईलैंड, भुटान, म्यांमार के विमान भरेंगे उड़ान
म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ेगी। म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी। ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी। थाई एयर एशिया की सेवा पूरे सप्ताह जारी रहेगी।
बिहार के गया एयरपोर्ट से 10 अक्टूबर से इंटरनेशनल विमानों की नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। इंटरनेशनल फ्लाइटों की उड़ान शुरू होते ही गया एयरपोर्ट व्यस्त हो जाएगा। इंटरनेशनल विमानों आवाजाही शुरू होते ही बोधगया विदेशी पर्यटकों से गुलजार होगा। पितृपक्ष खत्म होने के बाद विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा। 10 अक्टूबर से थाई एयर एशिया की उड़ान शुरू हो रही है। 16 अक्टूबर से म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस, 30 अक्टूबर म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, 2 दिसंबर से ड्रक एयरवेज, 16 नवबंर से भूटान एयरलाइंस की उड़ान शुरू हो जाएगी।
म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ेगी। म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी। ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी। थाई एयर एशिया की सेवा पूरे सप्ताह जारी रहेगी। गया एयरपोर्ट ऑथिरिटी के निदेशक बंगजीत साहा ने कहा कि अक्टूबर माह में ज्यादातर विदेशी विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी। गया एयरपोर्ट से 12 इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी।
विदेशों से होटलों में कर रहे पूछताछ अक्टूबर से इंटरनेशनल विमानों की उड़ान का हो रही है। इसके साथ होटलों में विदेशी पर्यटक का पूछताछ भी शुरू हो गया है। कुछ लोग होटल की बुकिंग भी कराने लगे हैं। वियतनाम, थाईलैंड, साउथ कोरिया, ताइवान से पर्यटकों की पूछताछ ज्यादा है। गया एयरपोर्ट से भूटान, म्यांमार, वियतनाम व थाईलैंड के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स है। विदेशी उड़ान शुरू होने से बोधगया में चीन, ताइवान, रूस, पोलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, आस्टीया, हांगकांग, जर्मनी, कनाडा, नेपाल, भूटान, ब्राजील, इजरायल, थाईलैंड, कोरिया, वियतनाम, जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कई गैर बौद्ध देशों से भी श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं।
विदेशी पर्यटकों को लेकर तैयार होने लगा बोधगया
● विदेशों से होटलों में शुरू हुई बुकिंग, वियतनाम, थाईलैंड, साउथ कोरिया, ताइवान से कर रहे पूछताछ
● इंटरनेशनल फ्लाइट की उड़ान शुरू होते ही व्यस्त होगा गया एयरपोर्ट
● थाईलैंड और म्यांमार की नियमित उड़ान होगी शुरू
● 12 इंटरनेशनल फ्लाइट गया एयरपोर्ट से होगी ऑपरेट
सात अक्टूबर से महाबोधि मंदिर में वार्षिक पूजा का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं 16 अक्टूबर को बौद्ध भिक्षुओं का त्रैमासिक वर्षावास अनुष्ठान समाप्त हो रही है। फिर 3 नवबंर से महाकठिन चिवरदान पूजा शुरू होगी। विशेष पूजा को लेकर विभिन्न देशों से पर्यटकों की भीड़ जुटेगी। विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लेकर बोधगया तैयार होने लगा है। इसके बाद विभिन्न देशों के द्वारा पूजा की जायेगी। यह कार्यक्रम मार्च माह तक जारी रहेगा।