आरसीपी सिंह का बीजेपी से मोहभंग, नई पार्टी बनाएंगे? पटना में लगे टाइगर जिंदा है के पोस्टर
आरसीपी सिंह के समर्थकों ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर संदेश दिया है कि टाइगर अभी जिंदा है। आरसीपी बिहार चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने वाले हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रताप सिंह उर्फ आरसीपी सिंह का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मोहभंग हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वे नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। पटना में आरसीपी सिंह के समर्थकों ने पोस्टर भी लगाए हैं, जिसमें टाइगर अभी जिंदा है और टाइगर रिटर्न लिखा गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एनडीए में रहने से वे बीजेपी में साइडलाइन हो गए थे। बीजेपी में आने से पहले आरसीपी लंबे समय तक जेडीयू में रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीपी सिंह ने हाल ही में एक चैनल से बातचीत में नई पार्टी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह बिहार के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। बीजेपी तो क्या अभी किसी भी पार्टी में कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में अभी सदस्यता अभियान चल रहा है। मगर उन्होंने अपनी मेंबरशिप रिन्यू नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि समर्थकों की राय है कि उन्हें नई पार्टी बनानी चाहिए। हालांकि, नई पार्टी बनाकर वे अकेले चुनाव लड़ेंगे या फिर गठबंधन से जुड़ेंगे, यह फिलहाल उन्होंने साफ नहीं किया है।
ब्यूरोक्रेट से नेता बने आरसीपी सिंह जेडीयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी गिनती पहले नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में होती थी। हालांकि, 2020 के बाद से उनके जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व एवं बीजेपी से संबंध खराब होने लगे। इस दौरान वे जेडीयू कोटे से केंद्र में मंत्री भी बने। बाद में बीजेपी नेताओं से नजदीकी बढ़ने के चलते सीएम नीतीश से उनकी अनबन होने लगी। अगस्त 2022 में लंबे गतिरोध के बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू छोड़ दी थी। इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से नाता जोड़ा था। हालांकि, बीजेपी में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली।