Hindi Newsबिहार न्यूज़Rape with 7 year girl in Bettiah Bihar victims fathers friend forced

बिहार में 7 साल की बच्ची से रेप, बाप को शराब पिलाकर दोस्त ने ही बनाया हवस का शिकार

बच्ची अपने पिता और उसके दोस्तों के साथ मेला देखने गई थी। लौटते वक्त पिता के दोस्तों ने शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और बेटी को अलग ले जाकर बलात्कार किया। पुलिस ने बेहोश पड़ी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेतियाMon, 11 Nov 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पश्चिम चंपारण से महापाप की खबर है। एक सात साल की मामूम बच्ची को उसके पिता के दोस्त ने हवस का शिकार बना डाला। घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के भीखनाठोरी मे रविवार कि शाम की है। स्थानीय लोगों ने आरोपी ओर उसके एक साथी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दुष्कर्म से बेहोश हो चुकी बच्ची को बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टर ने बलात्कार की पुष्टि की है। पुलिस छानबीन कर रही है। रेप का आरोपी 27 वर्षीय ओमप्रकाश बैठा दिव्यांग है जो शिकारपुर थाना इलाके के पुरानी बाजार वार्ड-9 का निवासी है। उसका एक साथी सत्येंद्र कुमार भी पकड़ा गया है।

पीड़िता की दादी ने बताया कि रविवार की शाम बच्ची का पिता अपने दोस्त ओमप्रकाश बैठा, उमेश पासवान और सत्येंद्र कुमार के साथ ई रिक्शा से सतवरिया दंगल मेला देखने गया था। उसकी सात साल और तीन साल की दो बेटियां भी मेला देखने पिता के साथ रिक्शा में बैठ गई। मेला देखने के बाद ओमप्रकाश सबको पिकनिक मनाने के लिए भीखनाठोरी ले गया। उनके साथ दोनों बच्चियां भी थीं। बच्चियों को रिक्शा में छोड़कर सभी शराब पीने के लिए नेपाल की ओर चले गए। वहां ओमप्रकाश ने बच्ची के पिता को जमकर शराब पिलाई जिससे वह अचेत हो गया।

ये भी पढ़ें:दर्दनाक: तीन साल के बेटे और 5 की बेटी की हत्या कर पंखे से झूल गई मां

नशे की हालत में सभी गाड़ी के पास लौटे जहां बच्ची का पिता गिर गया और सो गया। उसे सोता हुआ छोड़कर ओमप्रकाश सात साल की नाबालिग को बहला फुसलाकर कुछ दूरी पर अलग ले गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। लड़की जब दर्द से चीखने लगी तो आस पास के लोग जुट गए और ओमप्रकाश के साथ सत्येंद्र को घटना स्थल से पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की और भीखनाठोड़ी बीओपी के साथ एसएसबी को इसकी सूचना दे दी। एसएसबी ने सहोदरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसके बाद सहोदरा थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार महिला पुलिस और अन्य पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों ने बेहोश पड़ी बच्ची, उसके पिता के साथ पिटाई से घायल आरोपियों को थाना के हवाले कर दिया। महिला अधिकारी और कांस्टेबल की देखरेख में पुलिस ने बच्ची को गौनाहा रेफरल अस्पताल भेजा जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। घायल आरोपियों का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई है। दादी और पुलिस की देखरेख में उसका इलाज कराया जा रहा है।

इस मामले में थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि बच्ची की स्थिति ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है। लड़की के परिजनों द्वारा अभी आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें