Hindi Newsबिहार न्यूज़Rape of lady staff of bike agency in muzaffarpur Bihar giving lift

लिफ्ट दिया, झांसा दे कमरे में ले गया और लूट ली इज्जत; मुजफ्फरपुर में महिला कर्मी से रेप

आरोपित उसे अपने किराए के रूम पर ले गया और डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। फिर धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी से इस घटना की चर्चा की तो हत्या कर देगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 28 Nov 2024 10:19 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक एजेंसी में काम करने वाली एक महिला से रेप का सनसनीखे मामला सामने आया है। आरोपी लिफ्ट के बहाने के बहाने उसे उठाकर अपने कमरे में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। दामोदरपुर इलाके की पीड़िता ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। सदर थाने की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान हो सके और मामले की सच्चाई उजागर हो।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह माड़ीपुर इलाके में एक बाइक एजेंसी में काम करती है। सोमवार की शाम वह काम खत्म होने के बाद एजेंसी से निकली। रास्ते में उसे एक बाइक सवार मिला जिसने लिफ्ट का ऑफर दिया। महिला उसकी बातों में आग गयी और भगवानपुर तक जाने के लिए उसकी बाइक पर सवार हो गई। रास्ते में आरोपी ने कहा कि एक छोटा सा काम है बगल में डेरा है, वहां चलते हैं। उसके बाद बाइक से उसे भगवानपुर छोड़ देगा।

ये भी पढ़ें:लड़की छेड़ने पर आठवीं के छात्र की हत्या, गला घोंटकर मुंह में बालू-ईंटें ठूसीं

आरोपित उसे अपने किराए के रूम पर ले गया और डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। फिर धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी से इस घटना की चर्चा की तो हत्या कर देगा। दुष्कर्म के बाद उसे भगवानपुर चौक पर लाकर बाइक से उतार दिया। पीड़िता ने आरोपित का नाम अभिजीत कुमार बताया है। वह गायघाट का निवासी है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। महिला अधिकारी इस मामले में पीड़िता से जानकारी ले रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लेगी। एक सीसीटीवी के फुटेज में महिला बाइक पर जाती और आती हुई दिखी है। घटना के बाद से आरोपित फरार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें