पटना में इलाज करवाने आई 2 युवतियों से रेप की कोशिश, अपराधियों ने जमकर पीटा; पीड़िताओं में एक थी गर्भवती
- होटल दिलवाने की बात कह दोनों को गाड़ी पर बैठा लिया गया। इसके बाद वह युवतियों को लेकर गर्दनीबाग पहुंचा। वहां जाने पर युवतियों ने देखा कि पहले से तीन और लोग कमरे में बैठे हैं। कुछ समय बाद युवतियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। दोनों में एक गर्भवती है।
पटना में इलाज करवाने पटना पहुंची दो युवतियों को होटल दिलवाने के नाम पर सोमवार की देर रात एक युवक कमरे में ले गया और उनके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। कमरे में पहले से तीन अन्य युवक मौजूद थे। विरोध करने पर दोनों युवतियों के साथ जमकर मारपीट की गई। यह घटना गर्दनीबाग थानांतर्गत ताहिर लेन में विष्णु प्लाजा अपार्टमेंट के सामने वाली गली के कृष्ण जयंती निवास में हुई। सचिवालय डीएसपी 1 अनु कुमारी के मुताबिक एक आरोपित राजीव कुमार को गर्दनीबाग से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मूलरूप से नवादा जिले का रहने वाला है।
वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। उसके पिता चंदेश्वर प्रसाद बिहार विशेष सशस्त्रत्त् बल (बीएसएपी) की पांचवीं बटालियन में हवलदार हैं। वहीं फरार दूसरे आरोपितों की तलाश में छापेमारी हो रही है। जिस कमरे में यह घटना हुई उसे राजीव ने ही किराये पर ले रखा था। दोनों युवतियां पूर्णिया से पटना इलाज करवाने के लिए आई थीं।
राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन से उतरने के बाद वे होटल तलाशने लगीं। इसी बीच चार पहिया गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति से उन्होंने होटल के बारे में पूछा। इस पर उसने होटल दिलवाने की बात कह दोनों को गाड़ी पर बैठा लिया। इसके बाद वह युवतियों को लेकर गर्दनीबाग पहुंचा। वहां जाने पर युवतियों ने देखा कि पहले से तीन और लोग कमरे में बैठे हैं। कुछ समय बाद युवतियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। दोनों में एक गर्भवती है।
शोर-शराबा सुनकर बाहर निकले पड़ोसी
शोर-शराबा होने पर किराये के मकान में रहने वाले दूसरे लोगों की नींद खुल गई। जब वे राजीव के कमरे की ओर आये तो वहां का माहौल गड़बड़ दिखा। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। रात के वक्त जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में अफरातफरी मच गई। राजीव व उसके दोस्त भाग निकले। जबकि पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर लिया। मारपीट होने के कारण वे घायल थीं।
लिहाजा उन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया।