Hindi Newsबिहार न्यूज़ransom demand from rjd mla mukesh yadav in sitamarhi district bihar

इतनी गोली मारूंगा.., बिहार में RJD विधायक को फोन पर धमकी; 25 लाख की डिमांड

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में विधायक निजी सचिव अभिराम पांडेय ने एक आवेदन स्थानीय थाने में दिया था। अभिराम पांडेय की तरफ से शिकायत में कहा गया था कि विधायक का मोबाइल उनके पास ही रहता है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 17 Oct 2024 12:16 PM
share Share

बिहार में RJD विधायक से फोन पर रंगदारी मांगी गई और रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के बाजपट्टी से विधायक मुकेश कुमार यादव को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर यह धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि राजद विधायक से 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में विधायक निजी सचिव अभिराम पांडेय ने एक आवेदन स्थानीय थाने में दिया था। अभिराम पांडेय की तरफ से शिकायत में कहा गया था कि विधायक का मोबाइल उनके पास ही रहता है।

15 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक नंबर - 8709193240 से फोन किया गया था। फोन करने वाले ने खुद का नाम सोनू झा बताया था। उसने धमकी देते हुए कहा था, 'मैं सोनू झा बोल रहा हूं। विधायक को इतनी गोली मारूंगा कि उसकी लाश पहचानने लायक नहीं रहेगी। भलाइ इसी में है कि जहां कहे वहां 25 लाख रुपये पहुंचाओ।'

राजद विधायक की तरफ से शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में ऐक्शन लिया। पुलिस ने कटिहार जिले के सौहथा गांव में रहने वाले एक शख्स को दबोचा है। इस युवक का नाम रघुवंश कुमार बताया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि रघुवंश ने ही फोन कर विधायक से रंगदारी मांगी थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें