बरौनी स्टेशन पर शंटिंग के दौरान इंजन-बोगी के बीच दबकर रेलकर्मी की मौत, बेगूसराय में दर्दनाक हादसा
बेगूसराय के बरौनी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान इंजन औ बोगी के बीच दबकर रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। रेलकर्मियों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। पहले शंटिंग के काम के दौरान 4 लोग तैनात रहते थे। अब सिर्फ दो लोगों से काम चल रहा है।
बेगूसराय के बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। जब लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से इंजन की शंटिंग करने के दौरान कंपलिंग खोलने के वक्त रेलकर्मी की बोगी और इंजन के बीच दबकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोगों ने जब रेलकर्मी को दबा देखा तो ट्रेन के चालक को आवाज भी लगाई। लेकिन चालक भी इंजन को आगे बढ़ाने की बजाय वहां से भाग निकला। लोगों ने बताया कि अगर चालक थोड़ी सावधानी दिखाता तो कर्मी की जान बच सकती थी। अब इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बरौनी जंक्शन पर तैनात लगभग 30 वर्षीय रेलकर्मी पॉइंट्स मैन अमर कुमार के रूप में हुई है। मृतक बरौनी साउथ रेलवे कॉलोनी में अपने परिजनों के साथ रहता था। घटना सुबह साढ़े 8 बजे की है। घटना की जानकारी लगते ही रेल महकमे में खलबली मच गई। घटना से आक्रोशित रेलकर्मियों और यूनियन के नेताओं ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर रोषपूर्ण प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद लगभग साढ़े दस बजे मृतक के शव को इंजन और बोगी के बीच से निकाला गया। तब जाकर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रेलकर्मियों ने बताया कि पहले शंटिंग के लिए ट्रेन के चालक समेत चार कर्मियों को तैनात किया जाता था। लेकिन अब रेल प्रशासन की मनमानी के कारण दो कर्मियों के सहारे ही शंटिंग कार्य कराया जाता है। नतीजतन हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर रेलकर्मियों में रेल अधिकारियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे गए। परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बन गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना की जानकारी लगते ही सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद बरौनी जंक्शन पहुंचे। स्थानीय अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। घटना की सघन जांच पड़ताल के साथ साथ मृतक के परिजनों को विभागीय स्तर से हरसंभव मदद करने का आवश्वासन दिया।