बिहार में रेल हादसा, कटिहार में मालगाड़ी बेपटरी, डाउन लाइन पर घंटों परिचालन ठप
कटिहार में गुरुवार की रात रेल हादसा हुआ। जिले के सुधानी-बारसोई स्टेशन के बीच न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार आ रही खाली माल ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गयी। बताया जाता है कि बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए। घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल के अभियंत्रण विभाग के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
बिहार के कटिहार में गुरुवार की रात रेल हादसा हुआ। जिले के सुधानी-बारसोई स्टेशन के बीच न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार आ रही खाली माल ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गयी। बताया जाता है कि बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए। घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल के अभियंत्रण विभाग के कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान एक लाइन पर घंटों परिचालन ठप रहा।
वाणिज्य विभाग के अधिकारी के साथ-साथ परिचालन और अभियंत्रण विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर देव पटरी हुए बोगी को पटरी पर लाने का प्रयास तेज कर दिए। कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि घटना की पुष्टि की है। मालगाड़ी के एक बोगी का चार चक्का बेपटरी हुआ है। पटरी पर लाने के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। देर रात तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित था। अधिकारियों ने बताया कि परिचालन शुरू करने में तीन घंटे का समय लगेगा। बताया जाता है कि देर रात परिचालन शुरू करा लिया गया। फिलहाल अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन सुचारु हो गया है।