Hindi Newsबिहार न्यूज़Quack doctor ran away from clinic after patient died due to wrong injection

झोलाछाप डॉक्टर ने दिया गलत इंजेक्शन, मरीज की कुछ ही देर में मौत; आरोपी क्लीनिक छोड़ भागा

नालंदा जिले के नूरसराय के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन देने से बुखार से पीड़ित एक शख्स की जान चली गई। घटना के बाद आरोपी अपने क्लीनिक पर ताला मारकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 25 Oct 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नालंदा जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है। घटना नूरसराय थाना इलाके के सुंदरबिगहा गांव की है। यहां रहने वाले 44 वर्षीय बबलू राम को गुरुवार की शाम तेज बुखार आ गया। परिजन उसे गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर राकेश कुमार पिंटू के क्लीनिक पर ले गए। वहां पर इलाज की गारंटी देकर राकेश ने बबलू को इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन लगाने के 10 मिनट बाद ही उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। इससे वह घबरा गया और मरीज को बाहर निकालकर क्लीनिक को ताला मारकर भाग गया।

परिजन मरीज बबलू राम को तुरंत नूरसराय अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें:बाइक चोरों का कार से पीछा किया, टक्कर मारकर गिरा भी दिया; बदमाशों ने की हत्या

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। परिजन की शिकायत पर क्लीनिक संचाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वह गांव छोड़कर फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बबलू राम गोडीहा गांव का रहने वाला है। वह बाजार में रहकर रद्दी बोरा खरीद बिक्री का काम करता था। उसकी मौत के बाद घर में मातम छा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें