Hindi Newsबिहार न्यूज़Chased bike thieves in car hit them miscreants shot him dead in Rohtas

बाइक चोरों का कार से पीछा किया, टक्कर मारकर गिरा भी दिया; बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

बाइक चुराकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुए एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। शख्स ने बदमाशों को कार से टक्कर मारकर गिरा दिया और उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया। मगर बाइक चोरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सासारामFri, 25 Oct 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के रोहतास जिले में एक युवक की बाइक चुराकर भाग रहे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शिवसागर थाना इलाके में गुरुवार रात को हुई। मृतक की पहचान कैमूर जिले के सकरी निवासी भानु प्रताप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भानु प्रताप बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों का सकरी से अपनी कार से पीछा कर रहे थे। तभी उन्होंने कार से टक्कर मारकर अपराधियों को रोड पर गिरा दिया। जब वह चोरों को पकड़ने लगे तो बदमाशों ने बंदूक निकालकर फायर कर दिया। गोली लगने से युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार यह घटना रात के डेढ़ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ी बाइक को अपने कब्जे में लिया। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।

ये भी पढ़ें:पटना में जमीन कारोबारी की सरेआम हत्या, बदमाशों ने बेटे के सामने गोलियों से भूना

शुक्रवार सुबह रोहतास एसपी रौशन कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें