Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाStudent RJD President Raises Key Issues with Purnia University Officials

छात्र राजद ने गैर अंगीभूत कालेजों की समस्यायों की ओर कराया ध्यान आकृष्ट

पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने प्रॉक्टर अंजनी मिश्रा और छात्र कल्याण पदाधिकारी मरगूब आलम से मिलकर छात्रों की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने एफिलिएटेड कॉलेजों में छात्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 31 Aug 2024 08:27 PM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के प्रॉक्टर अंजनी मिश्रा और छात्र कल्याण पदाधिकारी मरगूब आलम से मिलकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों की कई अहम मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और समस्याओं के निराकरण के प्रति विश्वविद्यालय की उदासीन रवैया के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान छात्र नेता के द्वारा कहा गया कि पिछले दिनों कई ऐसे एफिलिएटेड कॉलेज से ऐसी शिकायत मिली कि एफिलिएटेड कॉलेज में महाविद्यालय के छात्रों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। कई एफिलिएटेड कॉलेज छात्रों से आर्थिक दोहन का अड्डा बन गया है। उन्होंने बताया कि नए स्नातक सत्र में अपना नामांकन कराने के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अप्लाई करने वाले छात्र-छात्राओं का अभी तक के मेरिट लिस्ट में नाम नही आया है और अगर अंतिम लिस्ट में भी उनका नाम नही आया है उनके लिए कम से कम एक ऐसा निर्णय लिए जाए कि जिससे नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं का रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जा सके। कॉमर्स में रिक्त सीटों की संख्या अगर ज्यादा है तो दूसरे फैकेल्टी के स्टूडेंट्स अगर कॉमर्स में अपना नामांकन लेना चाहते है तो उनका ऑन स्पॉट नामांकन लेने की अनुमति प्रदान की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें