Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University PG Admission Process Second Merit List Enrollment Starts November 19-20

रैंक कार्ड हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का आज से शुरू होगा पीजी में नामांकन

-दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल रैंक कार्ड हासिल करने वाले 20 नवंबर तक करा सकते हैं एडमिशन पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। रैंक कार्ड हासिल करने वाले छा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 19 Nov 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। रैंक कार्ड हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का मंगलवार से पीजी में नामांकन शुरू होगा। दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल रैंक कार्ड हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं 20 नवंबर तक पीजी में एडमिशन करा सकते हैं। वैसे पीजी में पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और सभी पीजी कॉलेज के कुल 3264 सीटों में लगभग 2200 सीटों पर छात्र-छात्राओं का एडमिशन हो चुका है। वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर रैंक कार्ड हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने पर विश्वविद्यालय विचार करेगा। फिलहाल पूर्णिया विश्वविद्यालय जल्द से जल्द पीजी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की कवायद में है। ...नामांकन समिति के निर्णय के आलोक में 19 और 20 नवंबर को होगा एडमिशन :

तीसरी मेरिट लिस्ट से पहले दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर पीजी में नामांकन करने का विश्वविद्यालय ने मौका दिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय से रैंक कार्ड हासिल करने वाले दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं 19 और 20 नवंबर को एडमिशन करा सकते हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट पर हुए नामांकन पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपटूडेट होने के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी, जिसके आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय की पीजी की कुल 3264 सीटों में शेष बचे रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन के पश्चात रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत पीजी की आंतरिक परीक्षा भी इसी माह से शुरू होगी। चूंकि पीजी का सेशन विलंब हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में विश्वविद्यालय जल्द से जल्द नामांकन और पंजीयन के पश्चात पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा के आयोजन की कोशिश में लगा हुआ है। पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति की बीते दिनों हुई बैठक में पीजी में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है। तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने से पूर्व पीजी में अब तक हुए नामांकन को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और महाविद्यालयों के द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपटूडेट नहीं किया गया है, जिसके चलते महाविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में कितने सीटों पर अब तक नामांकन नहीं हो पाया है यह आंकड़ा विश्वविद्यालय के यूएमआईएस टीम के पास उपलब्ध नहीं है। नामांकन समिति की बैठक में ही यह तथ्य उभर कर आया था कि कई पीजी महाविद्यालयों में अब तक हुए नामांकन को अपडेट नहीं किया गया है। रैंक कार्ड के चलते कई छात्र-छात्राएं अभी तक स्नातकोत्तर में नामांकन नहीं करा पाए हैं। नामांकन समिति ने रैंक कार्ड हासिल करने वाले दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन कराने का मौका देने का निर्णय लिया, जिसके आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने द्वितीय मेरिट लिस्ट में शामिल वैसे छात्र छात्राएं जो रैंक कार्ड हासिल नहीं होने के चलते नामांकन नहीं करा पाए हैं ,उनके लिए नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि वैसे विद्यार्थी जिनका चयन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु द्वितीय मेधा सूची के आधार पर हुआ है तथा जिनका रैंक कार्ड निर्गत किया जा चुका है परन्तु जो नामांकन नहीं ले सके हैं, वे सम्बन्धित विषय में नामांकन ले सकते हैं। वहीं वैसे विद्यार्थी जिनका चयन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु द्वितीय मेधा सूची के आधार पर हुआ है तथा जिनका रैंक कार्ड निर्गत नहीं हुआ है, वे रैंक कार्ड डाउनलोड करके सम्बन्धित विषय में नामांकन ले सकते हैं। नामांकन हेतु 19 से 20 नवंबर तक तिथि निर्धारित की गई है।

...नामांकन अपटूडेट के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने पर विश्वविद्यालय करेगा विचार :

पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि पीजी के कुल 3264 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत विश्वविद्यालय के द्वारा रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी। निर्धारित तिथि को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा। फिलहाल रैंक कार्ड हासिल करने वाले वैसे छात्राएं जो दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल हैं उनके नामांकन को लेकर 19 और 20 नवंबर तिथि निर्धारित की गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर महबूब आलम ने बताया कि पीजी के कुल 3264 सीटों में 2200 सीटों पर नामांकन हो चुका है। द्वितीय मेरिट लिस्ट में शामिल रैंक कार्ड हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन होने के पश्चात शेष बचे सीटों पर नामांकन के लिए भी जल्द ही मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी और नामांकन की तिथि निर्धारित की जायेगी। दूसरी मेधा सूची पर पीजी में नामांकन नहीं करा पाये छात्र छात्राएं तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे है।विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी डिपार्टमेंट, पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय,डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया एवं मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में पीजी की पढ़ाई होती है। प्रथम मेरिट लिस्ट पर नामांकन होने के उपरांत अब दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल वैसे छात्र-छात्राएं जो रैंक कार्ड के चलते नामांकन नहीं कर पाए हैं उनके नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन होगा, इसके लिए दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल सभी रैंक कार्ड धारक छात्र-छात्राओं का नामांकन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अप टू डेट होने का इंतजार विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। नामांकन अपडेट होने के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में कुल 20 विषयों में कुल 1108 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, इंग्लिश व हिंदी विषय में प्रत्येक विषय में निर्धारित 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। म्यूजिक में कुल 32 सीटों में शेष बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। वहीं उर्दू, मैथिली और संस्कृत में प्रत्येक विषय में 48 और फिलॉसफी में 32 सीटों में शेष बचे सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। वहीं पूणिया कॉलेज में विभिन्न विषयों में निर्धारित 657 सीटों में शेष बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा है। साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, म्यूजिक, बांग्ला, पर्शियन और होम साइंस विषय में सीटें नहीं रहने के चलते पूर्णिया कॉलेज में पीजी में एडमिशन नहीं लिया जा रहा है। वही डीएस कॉलेज कटिहार में पीजी के कुल 567 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जायेगा। डीएस कॉलेज कटिहार में फिजिक्स में 29, केमिस्ट्री में 29 व मैथमेटिक्स में 48 सीट के अलावा अन्य विषयों की निर्धारित सीटों में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। पूणिया महिला कॉलेज में सिर्फ होम साइंस विषय में पीजी के 132 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। अररिया कॉलेज अररिया में कुल 320 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जायेगा। जबकि मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में विभिन्न विषयों के कुल 480 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। प्रथम और दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी के कुल 3264 सीटों में से 2200 सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया। नामांकन के पश्चात पीजी में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन के बाद पीजी की आंतरिक परीक्षा की तिथि भी नवम्बर माह में ही घोषित की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें