Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnea University Announces Second Merit List for PG Admissions Amid Fraud Investigation

पीजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय जारी करेगा दूसरी मेरिट लिस्ट

-फर्जीवाड़ा करने वाले प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का किया जायेगा नामांकन रद्द पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2024 -26 के प

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 29 Oct 2024 12:47 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2024 -26 के प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने तक कुल 1800 छात्र-छात्राओं ने पीजी में विभिन्न विषयों में नामांकन कराया है। अब पीजी के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा दो दिनों के अंदर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी, इसके निमित्त विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया जा चुका है। मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर नोटिस जारी कर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी। वहीं पीजी नामांकन फॉर्म पर अधिक अंक अंकित कर धोखाधड़ी करवाने वाले छात्र-छात्राओं के डाटा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एकत्र किये जा रहे हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन शुरू होने के पश्चात डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए फर्जी अंक और प्रतिशत अंकित करने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया जायेगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय में कवायद जारी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ सभी पीजी कॉलेजों के कुल 3264 सीटों में करीब 1800 सीटों पर प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन हो चुका है। रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए अब दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके मद्देनजर सोमवार को पीजी में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने के निर्णय लिये जा चुके हैं। मंगलवार को पीजी में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट घोषित करने को लेकर नोटिस जारी किया जायेगा, जिसके आधार पर रिक्त सीटों पर नामांकन ली जायेगी।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने बताया कि रिक्त बचे सीटों पर पीजी में नामांकन दो दिनों के अंदर शुरू किया जायेगा। मंगलवार को दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लेने को लेकर तिथि घोषित कर दी जायेगी। कुलपति ने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन होने के उपरांत नामांकन का वेरिफिकेशन किया गया। यूएमआईएस के माध्यम से प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी डिपार्मेंट ,डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया ,पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया , मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में पीजी में हुए फर्जीवाड़ा करके नामांकन का डाटा जुटाया गया है। यूएमआईएस से डाटा मिलने के उपरांत फर्जीवाड़ा करने वाले छात्र-छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन किया जायेगा। फर्जी अंक और प्रतिशत अंकित करने वाले नामांकित छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया जायेगा। विदित हो कि मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में कुल 20 विषयों में 1108 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें