बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग की अपील
पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सहायता अभियान तेज किया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण लोगों को भोजन, दवाइयों और चारे की किल्लत हो रही है। अब...
पूर्णिया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए सहायता अभियान को तेज कर दिया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ की विभीषिका और शासन-प्रशासन के असमर्थता के बीच बिहार की बड़ी आबादी आज भारी मुसीबत में है। कई जगहों पर लोगों के पास भोजन, दवाइयों और जानवरों के लिए चारे की किल्लत हो गई है। इस मुश्किल घड़ी में सांसद पप्पू यादव और उनकी टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मदद पहुंचा रही है और अब तक 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और राहत सामग्री वितरित कर चुकी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सहायता पर्याप्त नहीं है और बिहार की इस विकट परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।