Pappu Yadav Criticizes Trump s Ceasefire Decision Amidst Terrorism Concerns ट्रंप ट्वीट पर सीजफायर अनुचित: पप्पू यादव, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Criticizes Trump s Ceasefire Decision Amidst Terrorism Concerns

ट्रंप ट्वीट पर सीजफायर अनुचित: पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने ट्रंप द्वारा सीजफायर के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों के इशारे पर चलती है, और बिना सेना की राय के सीजफायर उचित नहीं है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 12 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ट्वीट पर सीजफायर अनुचित: पप्पू यादव

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रंप ट्विटर पर सीजफायर के निर्णय पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नाराजगी जताई है और पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा है कि जिस देश की सेना आतंकवादियों के इशारे पर चलती हो उसे ट्रंप कैसे समझा सकते हैं? सांसद पप्पू यादव रविवार को अर्जुन भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा पूरे मुल्क की एक ही आवाज है हमें पीओके दो। उस पर तो कोई बात नहीं हुई, अचानक सीजफायर कर दिया गया। उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हम मानते हैं कि वॉर कोई समाधान नहीं है।

लेकिन लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्रित्व काल से अब तक पाकिस्तान ने धूर्तई की है। बगैर सेना की राय के सीजफायर उचित नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप चाहते तो आतंकवादी को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया को एक कर सकते थे। आज पूरी दुनिया भारत से भरोसा करती है कि भारत आतंकवाद को खत्म कर देगा। उन्होंने आग्रह पूर्वक लहजे में कहा कि आप अपने वायदे पर कायम रहिए। लगता है कि लड़ने पर इनको भरोसा नहीं यह सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए हमेशा अवसर ढूंढते हैं। कभी पुलवामा होता है तो कभी पहलगाम। पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने बोलते बोलते यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दें। नहीं चलता है तो कुछ दिन के लिए हमको ही रक्षा मंत्री और गृह मंत्री बना दीजिए। आज यह देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। उन्होंने कहा इंदिरा गांधी को अटल जी ने दुर्गा और चंडी कहा था। वो सही थी कि ट्रंप ट्विट पर सीजफायर करने वाला? आतंकवाद के मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस मसले पर तो पूरा विपक्ष भी देश के साथ है। वहीं दूसरी ओर गोदी मीडिया को जमकर लताड़ा और आग्रह करते हुए कहा सेना के मनोबल को कमजोर मत कीजिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पहलगाम घटना के बाद इंटेलिजेंस की रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं हुई? सिक्योरिटी एक सप्ताह पूर्व किसने हटाया? पहलगाम घटना के पीछे कौन है? आतंकवादियों के पास बारूद और हथियार कैसे आता है? कौन-कौन आतंकी हैं? जनता सब कुछ समझ गई है। दूसरी ओर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बी कोठी के दिबरा में एक्सीडेंट में जो बच्चे मरे हैं उसके लिए सरकार 20-20 लाख मुआवजा दे और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। सीमांचल को कोई सियासत का अखाड़ा ना बनाएं। 1982 ई से पप्पू यादव जनता के बीच है। पूर्णिया और कोसी-सीमांचल के लोगों को पप्पू यादव पर पूरा अधिकार है। जहां-जहां पप्पू यादव जाते हैं उसके बाद सब जाने लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।