नई शिक्षा नीति में पोषण के साथ पढ़ाई महत्वपूर्ण
केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बीडीओ आशीष कुमार, सीडीपीओ अमृता वर्मा एवं एलएस ने संयुक्त रूप से ‘

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में बीडीओ आशीष कुमार, सीडीपीओ अमृता वर्मा एवं एलएस ने संयुक्त रूप से ‘पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में सीडीपीओ ने सेविकाओं को बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत पोषण भी पढ़ाई भी महत्वपूर्ण है। इसके तहत सक्षम आंगनबाड़ी और मिशन पोषण के तहत महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसें छह साल से कम उम्र के सभी बच्चों को समग्र विकास, शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक भावनात्मक, नैतिक संस्कृत कलात्मक और प्रारंभिक भाषा साक्षरता का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जनता की भी भूमिका अहम है। सभी मिलकर इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाएंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण पर ध्यान देने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण की परिकल्पना की गयी है। आंगनबाड़ी को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे में खेल आधारित गतिविधियों का संचालन के लिए यह अभियान चलाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को कौशल के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करेंगे ताकि समावेशी स्कूल पूर्व शिक्षा मजबूत बच्चों में हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।