Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाIllegal Encroachment on Cemetery Land in Bhelwa Village Bhawanipur

कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा, एसडीओ को आवेदन

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनदीप मिलिक पंचायत के भेलवा गांव में अतिक्रमणकारियों ने कब्रिस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 18 Aug 2024 06:51 PM
share Share

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनदीप मिलिक पंचायत के भेलवा गांव में अतिक्रमणकारियों ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। वहां जबरन अपना घर बना लिया है। मामले को लेकर भेलवा गांव के लोगों ने धमदाहा एसडीओ को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि भेलवा गांव के मो. रियाज ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर अपना घर बनाने का काम कर लिया है । ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो रियाज और उसके परिजन ग्रामीणों से उलझ गए और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की। धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में भवानीपुर सीओ एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष को उचित कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं। कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें