पूर्णिया में बेखौफ बदमाश, घर में घुसकर सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या
बिहार में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरटोला निवासी पप्पू कुमार (30) अपने घर पर था, तभी...
बिहार में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरटोला निवासी पप्पू कुमार (30) अपने घर पर था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घायल पप्पू कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वह धमदाहा स्थित सेंट्रल बैंक के सामने सब्जी बेचने का काम करता था। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।