Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाCyber Fraud Renowned Author s Son Loses 95 000 in Digital Scam

फणीश्वरनाथ रेणु के पुत्र से 95 हजार का फ्रॉड

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड ने 95 हजार रूपये क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 7 Sep 2024 07:01 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड ने 95 हजार रूपये की ठगी कर ली है। जिसको लेकर उन्होंने साइबर थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित मौजूदा समय में सदर थाना के रामबाग मुहल्ले में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि गत छह अगस्त को उन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए मोबाइल रिचार्ज किया। राशि कट गयी, परन्तु मोबाइल रिचार्ज नहीं हो सका। इसके बाद गूगल से टेलिकॉम कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर लिया। उक्त नम्बर पर उपलब्ध व्यक्ति ने फोन सेटिंग में जाकर ऑप्शन को चुनने के लिए कहा। इस दौरान एक ओटीपी गिरी, जिसके बारे में जानकारी लेकर उस व्यक्ति ने फोन को रिबूट करने के लिए कहा। फोन रिबूट होते ही उनके बैंक खाते से तीन चरणों में 95 हजार रूपये कट गए। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनुराग कुमार ने कहा कि अभी वे अवकाश पर हैं। परन्तु साहित्यकार रेणुजी के बेटे के साथ फ्रॉड को लेकर दिए गए आवेदन की जानकारी है। अवकाश से लौटने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल टॉल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल करके ट्रांजेक्शन करने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें