Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाConduct of Mid-Term Exams in Purnea Schools Ensures Cheating-Free Environment

जिले के 1939 माध्यमिक स्कूलों में अद्धवार्षिक परीक्षा सह मूल्यांकन शुरू

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 1939 माध्यमिक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सह मूल्यांकन बुधवार से शु

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Sep 2024 06:22 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मध्य विद्यालय विवेकानंद पल्ली सदर मुख्यालय में अध्ययनरत कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा सह मूल्यांकन का आयोजन दो पालियों में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। यह आयोजन 26 सितम्बर तक दो पालियों में होता रहेगा। रंजीता कुमारी प्रधानाध्यापक अध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका एवं वरीय शिक्षक को छोड़कर वीक्षण कार्य अन्य विद्यालय से प्रतिनियुक्ति शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। कक्षा एक एवं दो का मूल्यांकन लिखित ना होकर केवल मौखिक होगा। इसके लिए प्रश्न पत्र की उपलब्धता ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। ...कदाचार मुक्त परीक्षा :

जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदामुक्त संचालित हो रहा है। पहली बार अन्य विद्यालय के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के़ शिक्षकों की अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति की गयी है‌। मध्य विद्यालय जलालगढ़ के प्रधानाध्यापक रेखा कुमारी, मध्य विद्यालय चक के प्रधानाध्यापक मुजाहिद आलम ने बताया कि सरकार का निर्देश के अनुसार जिन विद्यालयों में परीक्षा हो रहा है उन विद्यालय के शिक्षक प्रतिनियुक्ति नहीं रहेंगे। उन्हें दूसरे विद्यालय में परीक्षा के ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें