Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar District Magistrate Reviews Disaster Management Network Implementation

आपदा के समय हम सभी फर्स्ट रिस्पांडर्स : डीएम

-आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप विकसित पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 29 Aug 2024 07:11 PM
share Share

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य संसाधन नेटवर्क के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक का आयोजन आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदाओं के समय त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप विकसित किया गया है। बैठक में आपदा से संबंधित पदाधिकारियों को एप के संबंध में, इसके जरूरत और इसके कार्य करने के तरीके के संबंध में बताया गया। बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क में सभी संसाधनों को चिन्हित किया जायेगा जिससे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि आपदा के समय हम सभी फर्स्ट रिस्पांडर्स हैं और हम इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा। आपदा के परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई ही सबसे बड़ी सहायता होती है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि आपदा का मतलब सिर्फ बाढ़ नहीं होता है,हमें अन्य आपदा के लिए भी तैयार रहना होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आग लगने की घटना भी एक आपदा है तथा जान माल की क्षति होती है। इससे बचाव हेतु अग्नि शमन को भी बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क पर चिन्हित करने का सुझाव दिया गया। अग्नि शमन वाहनों के लिए हमे सभी गांवों तथा पंचायतों में जल संसाधन चिन्हित कर रखना होगा। पीएचईडी के अभियंता अग्निशमन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्निशमन हेतु पानी की उपलब्धता के लिए प्वाइंट चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। सड़क दुर्घटना से बचाव को भी आपदा संसाधन नेटवर्क में चिन्हित करने का सुझाव दिया गया। सड़क एंबुलेंस की उपलब्धता को एप में दर्ज करने का निर्देश दिया गया जिससे सड़क दुर्घटना के स्थिति में सड़क को अविलंब ठीक किया जा सके। सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु इसके कारकों को चिन्हित करने का सुझाव दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क पर सिविल डिफेंस को भी दर्ज करने का सुझाव दिया गया। सिविल डिफेंस वोलेंटियर को फर्स्ट रिस्पांडर्स के लिए प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया गया। बरसात तथा बाढ़ के समय सर्पदंश की घटना में वृद्धि को भी आपदा के रूप में चिन्हित करने का सुझाव दिया गया। बरसात के समय सर्पदंश की घटनाओं के वृद्धि होती है। सर्पदंश के स्थिति में बचाव हेतु अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु हर समय मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, नगर आयुक्त , सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया, सभी कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग, सभी अंचल अधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें