Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाBihar Cooperative Kasba Bank Strengthens Rural Banking Awareness

पैक्स के माध्यम से योजना का लाभ लेने के लिए जागरुकता

बिहार राज्य सहकारी कसबा बैंक ने घोरदौड़ पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों को सहकारी योजनाओं से जोड़ना और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। शाखा प्रबंधक सोनाली चौधरी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 8 Sep 2024 07:53 PM
share Share

गढ़बनैली, एक संवाददाता। सहकारिता को मजबूत करने एवं अधिक से अधिक ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से बिहार राज्य सहकारी कसबा बैंक द्वारा प्रखंड के घोरदौड़ पंचायत में बैठक की गई।अध्यक्षता शाखा प्रबंधक सोनाली चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के अनुसार यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र के पैक्सों में खाता खोलने और बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक भी सक्रिय रूप से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। वहीं मौजूद दीपक कुमार चितरंजन ने कहा कि यह पहल सहकारिता विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच बैंकिंग जागरूकता फैलाने और उन्हें सहकारी बैंक की योजनाओं से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर ग्रामीणों के अलावे घोरदौड़ पैक्स अध्यक्ष रत्नेश यादव भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें