Hindi Newsबिहार न्यूज़purnia mp pappu yadav meet cs amrit lal meena with bpsc students in patna

मुख्य सचिव को वीडियो दिया, एक निजी आग्रह भी किया; पप्पू यादव ने बताया CS से क्या-क्या हुई बात

  • इधर मीडिया से बातचीत में भी पप्पू यादव ने बताया है कि मुख्य सचिव से उनकी क्या-क्या बात हुई है। पप्पू यादव ने बताया, ‘मैंने दो बातें मुख्य सचिव से कही हैं। सभी सेंटर की जांच कर लीजिए और सीसीटीवी फुटेज आप मंगवा कर देख लीजिए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 31 Dec 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on

पटना में BPSC छात्रों का आंदोलन जारी है। छात्र इस ठंड में भी गर्दनीबाग इलाके में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। इस बीच छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है और इसमें नजर आ रहा है कि कुछ छात्र मुख्य सचिव से मिल रहे हैं। इस दौरान खुद सांसद पप्पू यादव भी वहां मौजूद हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा, ‘मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा जी से BPSC परीक्षार्थियों के साथ मिला! हमलोगों की सर्वोपरि मांग है पूरी परीक्षा रद्द कर सबकी पुनः परीक्षा हो। छात्र साथियों ने सभी तथ्यों के साथ धांधली से मीणा जी को अवगत कराया।उन्होंने ठोस कारवाई का भरोसा दिया है! छात्रों हित में हर द्वार जाएंगे!’

इधर मीडिया से बातचीत में भी पप्पू यादव ने बताया है कि मुख्य सचिव से उनकी क्या-क्या बात हुई है। पप्पू यादव ने बताया, ‘मैंने दो बातें मुख्य सचिव से कही हैं। सभी सेंटर की जांच कर लीजिए और सीसीटीवी फुटेज आप मंगवा कर देख लीजिए। कब-कौन बच्चे गए हैं यह सब कुछ वीडियो के साथ सीएस को दिया गया है। परीक्षा केंद्र में कितने बजे बच्चों ने प्रवेश किया है यह भी सबूत के साथ दिया गया है। 12 बजे बच्चे कैसे प्रवेश करेंगे जब 2 मिनट की देरी पर प्रवेश नहीं होने देते?’

पप्पू यादव ने आगे बताया, ‘मैंने जांच की बात की है। मैंने सवाल उठाया है कि जिस कोचिंग के सेम प्रैक्टिस पर सवाल दिया गया उसी कोचिंग को बीपीएससी ने दोबारा कैसे बुलाया? मैंने कहा कि बच्चों पर केस आप नहीं होने दें? इसके लिए मैंने उनसे निजी तौर पर आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम बच्चों पर केस नहीं होने देंगे। मैंने बहुत साफ कहा कि आप 4 तारीख को होने वाली परीक्षा को रद्द करिए और इसकी पूरी जांच करिए। जांच करने के बाद सभी बच्चों को शामिल करिए। जांच के बाद जो कुछ सामने आता है उसके आधार पर परीक्षा हो, जिससे की बच्चों को न्याय मिल सके।’

राज्यपाल से भी मिले पप्पू यादव

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को राजभवन पहुंच राज्यपाल से भी मुलाकात की थी। छात्रों के समर्थन में छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा उन्होंने पूर्णिया जिले में हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना के लिए भी राज्यपाल के समक्ष मांग रखी है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में राज्यपाल ने डीएम और एसपी को बुलाकर बात की है। 

जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सांसद ने प्रशांत किशोर पर टिप्पणी करते हुए उन्हें फ्रॉड किशोर कहा। उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी नहीं दौलत स्वराज पार्टी का है। इनको छात्र कभी माफ नहीं करेंगे। आने वाले समय में इन्हें बिहार से भगाना होगा। रात में जाकर बच्चों के साथ बदतमीजी की है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें