Hindi Newsबिहार न्यूज़Purnia MP Pappu yadav claim to contest 2025 bihar election in Congress leadership Lalu yadav Tejaswi yadav Rahul Gandhi

पप्पू यादव ने लालू-तेजस्वी की बढ़ाई टेंशन? बोले- 2025 का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाय, दिल्ली में तय हो CM

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री कोई बने, इससे मेरा कोई मतलब नहीं है। इसको दिल्ली में कांग्रेस को तय करने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। मेरा सिर्फ एक मतलब है कि बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 16 Dec 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठ, जुमले तथा आतंक के खिलाफ लड़ने की एक मात्र आवाज हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाय। राहुल गांधी को सोल्जर बताते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रोजगार, जाति जनगणना समेत तमाम बिंन्दुओं पर एक मात्र राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेकर बिहार में क्षेत्रीय दलों को जिद्द छोड़ने की सलाह दी। पप्पू यादव के इस बयान से राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेता कह चुके हैं कि अपने अपने प्रभाव वाले स्टेट में क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर बैठना चाहिए। राजद बिहार में कांग्रेस से मजबूत है।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री कोई बने, इससे मेरा कोई मतलब नहीं है। इसको दिल्ली में कांग्रेस को तय करने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। मेरा सिर्फ एक मतलब है कि बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहे। उन्होंने कहा बिहार में 15 जनवरी के बाद कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा। सांसद ने कहा कि अगर बिहार में बनने वाली सरकार में हमारी हिस्सेदारी हुई तो पेपर लीक जैसी घटनाओं पर विराम लगाते हुए तीन महीने के अंदर छात्रो को ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। संविदा एवं नियोजन के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं होगा। बिहारी छात्रों के लिए बिहार में डोमिसाइल की नीति लाई जाएगी और 80 प्रतिशत बिहारियों का स्थान यहां की सेवा में सुरक्षित होगा।

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव ने मोदी सरकार से पूर्णिया के लिए मांगा 1000 करोड़ का विशेष पैकेज

रोजगार पाने तक पीजी किए छात्रों को चार से छह हजार रूपये मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। साथ ही 10 लाख तक की ठेकेदारी में 40 प्रतिशत तथा प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। समाप्त हो चुके कॉपरेटिव तथा बाजार समितियों जैसी कमिटियों को पुनर्जीवित किया जाएगा, जहां खेती से लेकर फसल बेचने तक की किसानों को गारंटी होगी। पंचायतो में कॉपरेटिव के जरिए किसानों को सरकारी दर पर खाद मुहैया कराया जाएगा। भूमिहीन परिवारों, रिक्शा तथा ठेला चालकों की बेटियों की शादी में पचास हजार रूपये अनुदान दिए जाएंगे। कैंसर, हार्ट एवं किडनी की बीमारी का गरीबों के लिए मुफ्त जांच व इलाज की व्यवस्था होगी। उड़ीसा की तरह बीपीएल परिवारों के घरों तक जलावन से लेकर राशन तक पहुंचाने की मुफ्त व्यवस्था होगी। सांसद ने कहा कि उम्मीद है कि पूर्णिया में हवाई अड्डा के लिए मकर संक्रान्ति के बाद शिलान्यास होगा एवं मई से अक्टूबर के बीच यहां से उड़ान भर दिया जाएगा। सरकार का इन्डिगो एवं स्पाइस के समझौता भी हो चुका है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अफसर राज, माफिया चला रहे सरकार; CM नीतीश पर पप्पू यादव का हमला
अगला लेखऐप पर पढ़ें