Hindi Newsबिहार न्यूज़Pappu Yadav asked Rs 1000 Crore special package for Purnia from Modi government

पप्पू यादव ने मोदी सरकार से पूर्णिया के लिए मांगा 1000 करोड़ का विशेष पैकेज, बताया क्यों है जरूरत

बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मोदी सरकार से अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मोदी सरकार से 1000 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज मांगा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 11 Dec 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

सांसद पप्पू यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र पूर्णिया जिले के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से 1000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की है। उन्होंने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को नियम 377 के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस राशि की मांग की। उन्होंने यह सहायता कोशी-सीमांचल क्षेत्र में हर साल आने वाली बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए मांगी है।

सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र, खासकर पूर्णिया जिला हर साल सप्त कोसी नदी और उसकी सहायक नदियों की बाढ़ की चपेट में आता है। बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान होता है और जिले का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:लालू की विरासत पर पप्पू ने दावा ठोका; कर्पूरी और चरण सिंह का नाम लेकर समझाया

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष सहायता का आग्रह करते हुए कहा कि जिले में कंक्रीट सड़कों, पुल-पुलियों और घरों की मरम्मत के लिए कम से कम 1000 करोड़ रुपये की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ के कारण विकास कार्यों में अवरोध होता है। सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वे इस आपदा प्रभावित क्षेत्र की कठिनाइयों को समझें और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक विशेष पैकेज प्रदान करें।

ये भी पढ़ें:कोरोना में 5 करोड़ की जमीन बेची, बाढ़ में 3 करोड़ की; पप्पू के पास कितना खजाना?

उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग न केवल सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए किया जाएगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। सांसद ने कहा कि कोशी-सीमांचल क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब यहां की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार उनकी इस मांग को प्राथमिकता देगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें