शर्म से मर नहीं गए..., लुटेरे IAS IPS जन सुराज की कोर टीम में; प्रशांत किशोर पर बरसे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा है कि बाढ़ के दिन पार्टी बना रहे थे और गांधी जयंती के दिन कह रहे थे कि शराब शुरू करेंगे। अरे शर्म से मर नहीं गए। उन्होंने कहा कि शराब खोलना है तो जरूर खोलो लेकिन पहले जहरीली शराब तो रोको। सौ आदमी जहरीली शराब से मर गया है, पहले 51 आदमी को पैसे देकर आओ।
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार विधानसभा की चार सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रशांत किशोर ने चार में से तीन सीटों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदावारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। प्रशांत किशोर के विरोधी उनपर भांति भांति के आरोप लगाकर हमला कर हैं। जेडीयू, बीजेपी,आरजेडी के नेताओं के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस कड़ी में शामिल हो गए हैं। पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर और उनकी पूरी टीम पर गंभीर आरोप लगाया है।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की पार्टी के बारे में कहा है कि जितने लुटेरे IAS,IPS हैं वे पीके की टीम में शामिल हो गए हैं। उनको प्रशांत किशोर अपनी कोर टीम बोल रहे हैं। बहुत से लोगों को सामाजिक ज्ञान नहीं है। ये समझते हैं कि सब कुछ पैसे पर होता है। बिहार के बारे में इनको कुछ पता नहीं है। पैसा पर आदमी और औरत ले आओ और राजनीति कर लो, ऐसा थोड़े ही होता है। रिटायर्ड लोगों को बैठा कर ये कह रहे हैं कि क्रांति करेंगे। प्रशांत किशोर को चुनौती देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि क्रांति करना है तो भ्रष्टाचार रोक कर दिखाएं। आधार कार्ड में नंबर बदलने के लिए 400 रुपए लगते हैं इसे बदल कर दिखाए। उन्होंने पूछा है बाढ़ में कहां थे?
पप्पू यादव ने कहा है कि बाढ़ के दिन पार्टी बना रहे थे और गांधी जयंती के दिन कह रहे थे कि शराब शुरू करेंगे। अरे शर्म से मर नहीं गए। उन्होंने कहा कि शराब खोलना है तो जरूर खोलो लेकिन पहले जहरीली शराब रोको। सौ आदमी जहरीली शराब से मर गया है, पहले 51 आदमी को पैसे देकर आओ। कहा है कि अरबों रुपए की यात्रा करते हैं और इनके पास पैसा नहीं है। ये लोग सात लाख का टेंट लगाते हैं और गरीबों के लिए पैसा नहीं है।
पप्पू यादव ने कहा है कि बाढ़ के दिन पार्टी बना रहे थे और गांधी जयंती के दिन कह रहे थे कि शराब शुरू करेंगे। अरे शर्म से मर नहीं गए। उन्होंने कहा कि शराब खोलना है तो जरूर खोलो लेकिन पहले जहरीली शराब रोको। सौ आदमी जहरीली शराब से मर गया है, पहले 51 आदमी को पैसे देकर आओ। कहा है कि अरबों रुपए की यात्रा करते हैं और इनके पास पैसा नहीं है। ये लोग सात लाख का टेंट लगाते हैं और गरीबों के लिए पैसा नहीं है।
|#+|
बताते चलें के एक साल से अधिक समय की पदयात्रा के बाद प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज पार्टी की घोषणा की। उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर बिहार की राजनीति में खलबली पैदा कर दिया है। फिलहाल जन सुराज का फोकस 13 नवम्बर को होने वाले उप चुनाव पर है जिसमें बिहार विधानसभा की चार सीटों रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज और तरारी में इलेक्शन हैं। प्रशांत किशोर ने बेलागंज, इमामगंज और तरारी सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। तरारी के लिए लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। शनिवार को पीके ने बेलागंज और इमामगंज के उम्मीदवारों का ऐलान किया। जन सुराज के टिकट पर बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमागंज से डॉ जितेंद्र पासवान चुनाव लड़ेगे।