Hindi Newsबिहार न्यूज़Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra from today Pappu Yadav warns not to spoil harmony

गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा आज से, पप्पू यादव बोले- माहौल बिगाड़ा तो लाश से गुजरना होगा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहले चरण की यात्रा शुक्रवार को भागलपुर से शुरू होगी और 22 अक्टूबर को किशनगंज में खत्म होगी। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून बह रहा है, यह यात्रा निकलकर रहेगी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 Oct 2024 07:24 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के भागलपुर से शुक्रवार को अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। यात्रा के पहले चरण में वे मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे। वे गुरुवार शाम को ही भागलपुर पहुंच गए। उन्होंने बीजेपी ही नहीं बल्कि, जेडीयू, आरजेडी समेत हर पार्टियों और संगठनों से जुड़े हिंदुओं से अपनी यात्रा में शामिल होने की अपील की। गिरिराज की इस यात्रा से सीमांचल का सियासी पारा गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने जेडीयू ने इस यात्रा पर आपत्ति जताई है। वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तो गिरिराज सिंह को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोसी और सीमांचल का अमन एवं सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई, तो गिरिराज को उनकी लाश से होकर गुजरना होगा।

गिरिराज सिंह की इस यात्रा से उनकी पार्टी बीजेपी ने भी किनारा कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि यह उनकी निजी यात्रा है। इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, पार्टी के कोई नेता-कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होते हैं, तो कोई रोक-टोक नहीं है। बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के कई नेताओं ने इस यात्रा का विरोध करते हुए सीमांचल में सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका जताई।

ये भी पढ़ें:जेडीयू की बेचैनी से दबाव में बीजेपी? गिरिराज की यात्रा को पार्टी ने निजी बताया

जब तक शरीर में खून है, यात्रा निकलकर रहेगी : गिरिराज सिंह

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने गुरुवार को कहा कि यह बीजेपी या जेडीयू या किसी पार्टी की यात्रा नहीं है। वह हिंदू बनकर जा रहे हैं। इसके जरिए वे हिंदुओं को जागृत करके एकजुट करेंगे। भागलपुर स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत और खासकर बिहार में डेमोग्राफी चेंज हो रही है। 1951 के बाद जो स्थिति थी, उसके अनुसार भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया जैसे जिलों में हिंदुओं की आबादी गिरती जा रही है। उन्होंने दावा किया कि देश के 400 जिलों के 1600 जगहों पर एक विशेष वर्ग की आबादी बढ़ी है। गिरिराज ने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून है यह यात्रा निकलकर रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें