पूर्णिया के युवक की मधेपुरा में हत्या, बदमाशों ने बीच सड़क गोलियों की बारिश कर दी
पूर्णिया के एक युवक की मधेपुरा जिले में बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। युवक के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया।
बिहार के पूर्णिया जिले में भवानीपुर के रहने वाले 25 साल के युवक की मधेपुरा में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वारदात सोमवार देर शाम को मधेपुरा जिले के अरजपुर भिठ्ठा गांव के पास हुई। युवक की पहचान पूर्णिया जिले में बलिया के मंदिर टोला निवासी रविचरण यादव के रूप में हुई है। बदमाशों ने बीच सड़क उसकी गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। लगभग 10 गोलियां शरीर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार रविचरण सोमवार को अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ कार से मोहनपुर थाना इलाके के कांप बलिया गांव अपनी बहन से मिलने गया था। बहन के घर पत्नी और बच्चों को छोड़कर वह धोबिनियां गांव में किसी व्यक्ति से मिलने जाने की बात कहकर शाम में अपनी कार निकला। धोबिनियां जाने के दौरान रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने पूर्णिया जिले की सीमा से आगे मधेपुरा जिले के अरजपुर भिठ्ठा गांव के नजदीक उसकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। युवक के शव का पोस्टमार्टम चौसा पुलिस के द्वारा मधेपुरा में करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके घर असकतिया गांव लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मूलरूप से मधेपुरा जिलान्तर्गत पुरैनी का रहने वाला था। पिता सुभाष यादव असकतिया मंदिर टोला अपने ससुराल में आकर बस गए थे। युवक असकतिया गांव में रहकर कुछ दिनों तक मकान की सेंटरिंग का काम करता था। फिर शौचालय टैंक की सफाई का काम शुरू किया। परिजन ने बताया कि रविचरण की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। घटना की सूचना पाकर बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार सदलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे। इसके बाद चौसा थाना से संपर्क कर घटना से संबंधित जानकारी ली। पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।