Hindi Newsबिहार न्यूज़punishment for love death Dead body of a young man gone to meet girlfriend found in Bihar Murder FIR

प्यार करने की सजा मौत? बिहार में प्रेमिका से मिलने गए युवक की मिली लाश, हत्या का FIR दर्ज

  • उमेश को इलाके की एक लड़की से प्यार था। बुधवार को वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लेकिन वह जिंदा घर नहीं लौटा। परिजनों को उसकी लाश मिली। मामले में हत्या का एफआईआर दर्ज किया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
प्यार करने की सजा मौत? बिहार में प्रेमिका से मिलने गए युवक की मिली लाश, हत्या का FIR दर्ज

बिहार के सीतामढ़ी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना थाना क्षेत्र की परशुरामपुर पंचायत के वार्ड-7 तीन टोली की है। मृत युवक की पहचान परशुरामपुर निवासी सूरज साह के 19 वर्षीय पुत्र उमेश साह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार उमेश अपनी प्रेमिका से हमेशा मिलने उसके घर आता था। जिसका युवती के परिजन विरोध करते थे। मृतक के परिजन के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस सभी संभावित एंगल से कांड की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को उमेश प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा था जहां युवती अपनी मां के पास सोई थी। इसके बाद उमेश ने खिड़की के रास्ते हाथ लगाकर उसको उठाने की कोशिश की। तभी लड़की की मां ने देख लिया। फिर धारदार हथियार से प्रेमी का हाथ काट दिया। इसके बाद प्रेमी ने आवेश में आकर आत्महत्या कर ली। हालांकि युवक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर थाने में युवक के परिजनों ने प्रेमिका के माता-पिता सहित दो अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी करायी है।

ये भी पढ़ें:मांगे थे 50 हजार, 10 हजार दिया तो नहीं छोड़ा; हाजत में मौत कांड में बड़ा आरोप

उमेश के परिजनों ने बताया कि उमेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे लड़की के माता-पिता नाराज थे। इसके बाद बुधवार को लड़की से मिलने पहुंचे उमेश की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। फिर शव को आत्महत्या का एंगल देने के उद्देश्य से घर पर फेंक दिया। थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। थाने में युवक पक्ष ने आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी कानून में जब्त SUV का यूज करने लगे थानाध्यक्ष, कार मालिक ने कर दिया केस

इस मामले में प्रेमिका पक्ष के महंग साह, गौरीशंकर साह, तेतरी देवी और कुसमी को नामजद किया है। परसौनी थानाध्यक्ष ने कहा है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द की कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें