बिहार में आपातकालीन सेवाओं से जुड़ेंगे निजी एंबुलेंस, सरकारी फिक्स करेगी रेट
- राज्य में सरकारी एंबुलेंस की सेवा नि:शुल्क उपलब्ध है। वहीं निजी एंबुलेंसों को आपातकालीन सेवा में शामिल किए जाने पर सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा। इसके पहले इसकी दर तय की जाएगी। वर्तमान में आपातकालीन नंबर डॉयल 102 से सिर्फ सरकारी एंबुलेंस ही जुड़ी हैं।
बिहार में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए आपातकालीन सेवा डायल 102 से राज्यभर की निजी एंबुलेंस भी जुड़ेंगी। राज्य सरकार ने तत्काल पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए सभी एंबुलेंसों की मैपिंग 102 से कराने का फैसला लिया है। इसके तहत सरकारी एंबुलेंसों के साथ ही सभी निजी एंबुलेंस भी आपातकालीन सेवा के माध्यम से उपलब्ध होंगी।
दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध होने से उनके जीवन की रक्षा संभव हो पाएगी और मौतों की संख्या में कमी आएगी। राज्य में सरकारी एंबुलेंस की सेवा नि:शुल्क उपलब्ध है। वहीं निजी एंबुलेंसों को आपातकालीन सेवा में शामिल किए जाने पर सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा। इसके पहले इसकी दर तय की जाएगी। वर्तमान में आपातकालीन नंबर डॉयल 102 से सिर्फ सरकारी एंबुलेंस ही जुड़ी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के तहत राज्य में 1586 सरकारी एंबुलेंसों का संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सड़क सुरक्षा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की ओर से गठित समिति के अंकेक्षण टीम द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में निजी एंबुलेंसों की भी जीआइएस मैपिंग तथा एकल आपातकालीन नंबर से किए जाने का उल्लेख किया गया है।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन की एम्बुलेंस पहले जुड़ेगी
पहले चरण में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दी गई एम्बुलेंस आपातकालीन सेवा 102 से जुड़ेगी। इस बाबत प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सूत्रों के अनुसार इसके लिए सभी जिलों से जानकारी मांगी गयी है। एक आकलन के अनुसार राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 6 सौ से अधिक एंबुलेंस संचालित हैं। जिलावार निजी एंबुलेंसों को चिह्नित कर उन्हें आपातकालीन सेवा से जोड़ा जाएगा।