नीतीश और तेजस्वी से सेमीफाइनल खेलेंगे प्रशांत किशोर, बिहार उपचुनाव में कैंडिडेट उतारेगा जन सुराज
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 अक्टूबर को नई जन सुराज पार्टी का गठन किया जाएगा। अगर इसके बाद उपचुनाव हुए तो उनकी पार्टी से कैंडिडेट उतारे जाएंगे। वहीं, इससे पहले उपचुनाव हुए तो निर्दलीय कैंडिडेट उतारकर उन्हें समर्थन दिया जाएगा।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 'सेमीफाइनल' खेलने वाले हैं। पीके ने इस साल होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। बता दें कि पीके अपने जन सुराज संगठन को राजनीतिक दल में बदलने वाले हैं। उनकी नई पार्टी का गठन 2 अक्टूबर को होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 2 अक्टूबर के बाद उपचुनाव हुए तो जन सुराज के टिकट पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। वहीं, अगर इससे पहले उपचुनाव हुए तो निर्दलीय प्रत्याशी उतारकर उन्हें समर्थन दिया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को गया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हाल ही में उन्होंने इमामगंज का दौरा किया है। एक-दो दिन में वे बेलागंज भी जाने वाले हैं। इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं। पीके ने इन दोनों सीटों पर जन सुराज से प्रत्याशी उतारने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव लड़ेंगे तो बेलागंज और इमामगंज दोनों जगह प्रत्याशी उतारे जाएंगे, अगर नहीं लड़ेंगे तो कहीं पर भी कैंडिडेट नहीं उतरेगा।
बता दें कि बिहार की चार सीटों पर आगामी दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं। गया जिले की बेलागंज और इमामगंज के अलावा भोजपुर की तरारी और बक्सर जिले की रामगढ़ पर भी उपचुनाव होना है। ये चारों सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं। इन पर विभिन्न पार्टियों के विधायक जीतकर संसद पहुंच गए, तो अब उपचुनाव कराए जाने हैं।
निर्वाचन आयोग ने फिलहाल तारीखों की घोषणा नहीं की है। इस साल होने वाले उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। यहां एनडीए और महागठबंधन दोनों की ही प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वहीं, अब प्रशांत किशोर के उपचुनाव लड़ने के ऐलान के बाद दोनों ही प्रमुख गठबंधन के नेताओं की चिंता बढ़ गई है।