Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor taunts Nitish Kumar 220 claim says JDU will not get even 20 seats in 2025 elections

2025 में जेडीयू को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी, नीतीश के 220 वाले दावे पर प्रशांत किशोर का तंज

जन सुराज के प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार की जेडीयू 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। दो दिन पहले ही नीतीश ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को 243 में से 220 सीटें एनडीए को जिताने का लक्ष्य रखा था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 7 Oct 2024 06:02 PM
share Share

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने दावा किया है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर तंज कसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस दावे पर कटाक्ष किया है जिसमें उन्होंने एनडीए के बिहार में 220 सीटें जीतने की बात कही थी। पीके ने कहा कि नीतीश चाहे बीजेपी के साथ लड़ें या आरजेडी के साथ, जेडीयू को 2025 में 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी चुनौती दी है कि वह नीतीश को सीएम कैंडिडेट घोषित करके आगामी विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाए।

प्रशांत किशोर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश के अफसर राज से जनता परेशान है। नीतीश बीजेपी के लिए भी बोझ बन चुके हैं। मगर बीजेपी के लिए वह मजबूरी बने हुए हैं। ऐसे में बिहार में अगला चुनाव एनडीए को उनके नेतृत्व में ही लड़ना होगा। जन सुराज पार्टी के लिए यह बहुत अच्छी बात है।

पीके ने कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे और फिर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे। अगर ऐसा हुआ तो 2020 में जो जेडीयू का हाल हुआ, वो इस बार बीजेपी का भी हो जाएगा। क्योंकि बिहार के बच्चों की चिंता करने की बजाय बीजेपी ने दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को नीतीश कुमार के हवाले कर दिया। बीजेपी जानती है कि नीतीश कुछ नहीं कर रहे हैं। इसलिए अगले चुनाव में एनडीए को जनता सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़ें:2025 के लिए CM नीतीश ने सेट किया टारगेट 220, बोले- अब NDA के साथ ही रहना है,

बता दें कि हाल ही में जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को 2025 में सीएम कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 220 से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि वह हमेशा एनडीए में ही रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें