Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor says Tejashwi Yadav not understand development he thinks Bihar as slaughterhouse

तेजस्वी को विकास की समझ नहीं, उन्हें बिहार कत्लखाना लग रहा; आरजेडी पर बरसे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव को जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ का अंतर नहीं पता, वे क्या विकास की बात करेंगे। जब वे विकास की बात करते हैं तो यह हास्यास्पद लगता है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 06:28 PM
share Share

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर एक बार फिर हमला बोला है। पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव को विकास की समझ नहीं है। वह सिर्फ जाति की बात करते हैं। उनसे रंगदारी, बालू एवं शराब माफिया की बात करें तो वे टिप्पणी कर लेंगे। अपराध के मामले पर चर्चा कर लेंगे। लेकिन, जब उनसे विकास के मॉडल पर चर्चा करते हैं तो यह हास्यास्पद लगता है।

प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग 15 साल तक सत्ता में रहे। मगर उन्हें यह तक पता नहीं है कि जीडीपी क्या है और जीडीपी ग्रोथ क्या है। ये लोग आज विकास पर चर्चा कर रहे हैं। इस पर टिप्पणी करना व्यर्थ है।

पीके ने तेजस्वी के कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि 6 महीने पहले जब तेजस्वी यादव खुद डिप्टी सीएम थे, तब उन्हें बिहार स्विट्जरलैंड जैसा दिख रहा था। अब छह महीने बाद, उन्हें बिहार कत्लखाना नजर आ रहा है। अगर नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में शामिल हो जाएं, तो तेजस्वी को बिहार फिर से बेहतरीन दिखाई देने लगेगा।

ये भी पढ़ें:PK ने गांधी की आत्मा को आहत किया; नीतीश के मंत्री ने शराब बेचने की बात पर सुनाया

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वे आए दिन क्राइम बुलेटिन जारी कर बिहार में होने वाली हत्या, लूट, बलात्कार की वारदातों का ब्योरा देते हैं। इस मुद्दे पर कई बार उनकी सत्ता पक्ष के नेताओं से भी जुबानी जंग हो चुकी है।

वहीं, जन सुराज पार्टी बनाकर बिहार में तीसरा विकल्प तैयार करने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर लगातार अपने भाषणों में तेजस्वी यादव को लपेटते हैं। तेजस्वी एवं आरजेडी के अन्य नेता पीके को बीजेपी की बी टीम करार देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें