Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor hurt Gandhi soul Nitish govt minister Shravan Kumar attacks him on Liquor issue

प्रशांत किशोर ने गांधी की आत्मा को आहत किया; नीतीश के मंत्री ने शराब बेचने की घोषणा पर खूब सुनाया

नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को कहा कि प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती के दिन जन सुराज पार्टी बनाई और बिहार में शराब की बिक्री फिर से शुरू करने का ऐलान किया। इससे महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंची है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भभुआMon, 7 Oct 2024 09:29 PM
share Share

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के शराबबंदी खत्म करने के वादे पर नीतीश सरकार में जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पीके ने महात्मा गांधी की आत्मा को आहत किया है। गांधी जयंती पर उन्होंने अपनी पार्टी का नामकरण किया। उनका फोटो लेकर घूम रहे हैं। बैनर पर गांधी जी का फोटो लगा रखा है। उनकी जयंती पर पार्टी बनाकर उन्होंने शराब की बिक्री शुरू करने की घोषणा कर दी।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती पर बिहार में फिर से शराब बेचने की घोषणा कर महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाई है। उनके सपने को पीके ने चकनाचूर किया है। मंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में शराब नहीं भी बंद है, वहां के अच्छे लोग दारू का सेवन नहीं करते हैं। पूरे देश की आधी आबादी की मांग है कि शराब बंद होनी चाहिए। इसलिए नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया। नीतीश के शासनकाल में बिहार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी पर कुछ लोग अनाप-शनाप बोल रहे, नीतीश का प्रशांत किशोर पर निशाना

भभुआ में पूरब पोखरा के पास जेडीयू नेता रंजू सिंह पटेल के आवास पर सोमवार को हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान मंत्री श्रवण कुमार प्रशांत किशोर पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि पीके की जब बुनियाद ही गलत है, तो उसमें फल कहां से लगेगा। पौधा रोपने के समय में ही उन्होंने जड़ में कीड़ा डाल दिया है। हम लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयायी हैं। उनके रास्ते पर चलने से ही देश में खुशहाली आ सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें