प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को स्कूल बैग सिंबल मिला, बच्चों की पढ़ाई-नौकरी को बना रखा है एजेंडा
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को निर्वाचन आयोग से चुनाव चिह्न मिल गया है। बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव में जन सुराज को स्कूल बैग सिंबल आवंटित किया गया है।
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का चुनाव चिह्न स्कूल बैग होगा। निर्वाचन आयोग ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले पीके की पार्टी को सिंबल आवंटित कर दिया है। तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर जन सुराज के चारों प्रत्याशी इसी सिंबल पर उपचुनाव लड़ेंगे। बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर ही पीके ने अपनी नई पार्टी का गठन किया था। पीके ने बच्चों की पढ़ाई और नौकरी को अपनी पार्टी का एजेंडा बना रखा है। इसको देखते हुए जन सुराज की ओर से स्कूल बैग सिंबल के लिए आवेदन किया गया था।
जन सुराज पार्टी के गठन के साथ ही प्रशांत किशोर ने चारों सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। पार्टी ने भोजपुर जिले की तरारी सीट से किरण सिंह, कैमूर जिले की रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा, गया जिले की बेलागंज से मोहम्मद अमजद और इमामगंज से जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है। प्रशांत किशोर समेत जन सुराज के अन्य नेता चारों विधानसभा क्षेत्रों में जमकर प्रचार भी कर रहे हैं। अब पार्टी स्कूल बैग के सिंबल के साथ प्रचार के लिए उतरेगी।
प्रशांत किशोर अपने भाषणों में अक्सर शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहते हैं। उन्होंने जन सुराज पार्टी के सत्ता में आने पर बिहार से शराबंबदी कानून को हटाकर शराब की बिक्री से होने वाली आय को सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने का वादा भी किया है।
चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर बीते दो सालों से बिहार में जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा निकाल रहे हैं। अब उन्होंने अपने संगठन को राजनीतिक दल में तब्दील कर दिया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पीके पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं।